मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jagannath Rath Yatra: उज्जैन में इस्कॉन मंदिर ने निकाली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, शहर भर में पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

ओडिशा के पुरी में आज से भगवान जगन्‍नाथ की रथ यात्रा का शुभारंभ हो गया है (Lord Jagannath Rath Yatra 2022). इसी को लेकर देशभर में बने कई जगन्नाथ मंदिरों से भगवान की रथ यात्रा निकाली गई. उज्जैन में भी इस्कॉन मंदिर में जगन्नाथ भगवान की भव्य रथ यात्रा निकाली गई, यहां भक्त जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ रथ को रस्सी से खींचते हुए इस्कॉन मंदिर पहुंचे.

Rath Yatra of Lord Jagannath in Ujjain
उज्जैन में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

By

Published : Jul 1, 2022, 8:24 PM IST

उज्जैन।इस्कॉन मंदिर द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा प्रारंभ की गई (Lord Jagannath Rath Yatra 2022). इसमें भजन मंडली ने भजनों से समा बांधा. रथ यात्रा दोपहर करीब तीन बजे शुरू हुई. भगवान जगन्नाथ के साथ ही बहन सुभद्रा और बलदाऊ भी करीब 25 फीट ऊंचे रथ में मौजूद थे. पूजन के बाद हजारों भक्तों ने रथ को अपने हाथों से खींच कर आगे बढ़ाया. इस बार मंदिर प्रशासन ने रथ को आधुनिक तरीके से बनाया था, जिससे रथ की ऊंचाई कम या ज्यादा की जा सके. (Rath Yatra of Lord Jagannath in Ujjain)

उज्जैन में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

Lord Jagannath Rath Yatra 2022: विदिशा में भी निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, श्रद्धालुओं का लगा तांता

श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत: भगवान जगन्नाथ की यात्रा में शामिल भक्त जयघोष के नारे के साथ रथ को रस्सी से खींचते हुए ले गए. इस दौरान रथ यात्रा जहां से भी निकाली गई, भक्तों ने भगवान का आशीर्वाद लिया और भगवान की एक झलक पाकर खुश हो गए. रथयात्रा के आगे स्वर्ण झाडू से सड़क की साफ सफाई की जा रही थी. वहीं कई श्रद्धालु देवी-देवताओं का स्वरूप धारण कर रथ के साथ चल रहे थे. इसके साथ बैंड बाजे पर धार्मिक भजन और गाने बज रहे थे. वहीं इस्कॉन की भजन मंडली में भी भक्त हरे कृष्णा.. हरे रामा.. की धुन पर नाचते हुए जा रहे थे. रथ यात्रा का कई जगहों पर लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया साथ ही आरती भी उतारी. रथ यात्रा कंठाल चौराहा, नई सड़क, चामुंडा चौराहा, टावर चौक, तीन बत्ती चौराहा होकर इस्कॉन मंदिर पहुंची. (Devotees flock to Ujjain Jagannath Rath Yatra)

ABOUT THE AUTHOR

...view details