उज्जैन। शहर के एक वकील की पत्नी से राजस्थान के युवक ने मोबाइल पर दोस्ती की थी, जिसके बाद युवक द्वारा उसे धमकाने व ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था. युवक महिला से रुपयों की मांग करने लगा था और जब महिला ने रुपए देने से इनकार किया तो उसने नकली आईडी से दोस्तों व रिश्तेदारों में महिला के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर दिए.
मामले को गंभीरता से लेते हुए चिमनगंज थाना पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से एक हजार किमी दूर पाकिस्तान के बॉर्डर के नजदीक राजस्थान से पकड़कर ले आई. गुरुवार को आरोपी को पुलिस ने न्यायलय में पेश किया तो वकीलों ने मिलकर कोर्ट में ही उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल कोर्ट ने आरोपी बलराज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आरोपी के साथ परिजन की भी पिटाई
उज्जैन जिला कोर्ट में देर शाम उस समय हंगामा मच गया, जब कोर्ट में पेशी से पहले ब्लैकमेल और रेप के आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में ही जमकर पिटाई हो गई. यही नहीं आरोपी की जमानत के लिए आए उसके परिजनों की भी वकीलों ने पिटाई कर दी. एसपी के निर्देश पर एएसपी अमरेंद्र सिंह के निर्देशन में आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई थी. आरोपी की कॉल डिटेल व उसकी लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.