मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से लड़ाई के लिए तैयार कृष्णगिरी महाराज, वैक्सीन के लिए दान देना चाहते है शरीर - कृष्णगिरी महाराज उज्जैन

उज्जैन के कृष्णगिरी महाराज कोविड-19 के लिए बनाई जा रही वैक्सीन के ट्रायल करने के लिए अपना शरीर दान देने की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल करने के लिए वह अपना शरीद दान देंगे.

krishnagiri maharaj
कृष्णगिरी महाराज

By

Published : Apr 11, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 7:36 PM IST

उज्जैन। उज्जैन के कृष्णगिरी महाराज ने कोरोना वायरस के लिए बनाई जा रही वैक्सीन के प्रयोग के लिए अपना शरीर दान करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए जो वैक्सीन बनाई जा रही है वो उसके लिए अपना शरीर दान करना चाहते हैं ताकि जल्द से जल्द दुनिया को इस कोरोना महामारी से बचाया जा सके.

कृष्णगिरी महाराज कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए दान करेंगे अपना शरीर

उज्जैन के नरसिंह घाट पर रहने वाले जूना अखाड़े के महंत कृष्णगिरी महाराज ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए डॉक्टर्स पूरी ताकत से जुटे हैं. उन्होंने कोविड-19 की वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनी को ड्रग ट्रायल करने के लिए अपने शरीर को दान देने की पेशकश की है.

मध्य प्रदेश या देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को यदि वैक्सीन तैयार करने के लिए इंसान के शरीर की आवश्यकता हो तो मैं अपने शरीर विधिवत दान देना चाहता हूं. जिससे वैक्सीन बनाने में सफलता मिले और देश और दुनिया में प्राण गंवाने वालों के प्राणों की रक्षा हो सके. क्योंकि मानव धर्म की रक्षा करना ही उनका कर्तव्य है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details