मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

श्रद्धा का स्वर्णिम काल, दिव्य भव्य महाकाल लोक की तर्ज पर सजा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, देखें VIDEO - Omkareshwar Jyotirlinga decorated

उज्जैन में मंगलवार की शाम 'श्री महाकाल लोक' कॉरिडोर के पहले चरण का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मध्य प्रदेश के सभी गांवों और शहरों में मंदिरों में पूजा-अर्चना होगी. पूरा प्रदेश भक्ति में डूबा नजर आएगा, इस मौके पर खंडवा के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की भी भव्य सजावट की गई है. यहां पर लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है. (PM Modi Mahakal corridor project) (pm modi mp visit)(pm modi inaugurate mahakal lok phase I) (Ujjain Mahakal Lok Corridor) (pm modi ujjain temple visit) (ujjain mahakal news)

Khandwa Omkareshwar Jyotirlinga decorated
महाकाल लोक की तर्ज पर सजा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

By

Published : Oct 11, 2022, 2:15 PM IST

खंडवा। उज्जैन महाकाल लोक के लोकार्पण को लेकर ओंकारेश्वर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया, मंदिर पर आकर्षक सजावट की गई. मंगलवार को महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ओंकारेश्वर में भी देखा जाएगा. 12 जोतिर्लिंग में से एक भगवान महादेव की नगरी तीर्थं स्थल ओंकारेश्वर में भी महाकाल लोक के लोकार्पण की हलचल है. उज्जैन में जिस तरह से महाकाल लोक को सजाया गया है, उसी तर्ज पर ओंकारेश्वर मंदिर की सजावट की गई है. मंदिर पर आकर्षक रोशनी की गई है, गुलाबी और पीली रोशनी की गई है. इसके साथ ही ओंकारेश्वर में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है, इससे मंगलवार को होने वाले महाकाल लोक का सीधा प्रसारण ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोग देख सकेंगे.

महाकाल लोक की तर्ज पर सजा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

प्रदेश के सभी मंदिरों में भक्ति कार्यक्रम: उज्जैन में भव्य आयोजन के साथ शहरी क्षेत्र के हर वार्ड के बड़े मंदिरों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन जगहों पर एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. विज्ञप्ति में कहा गया है कि, उज्जैन और इंदौर संभाग की प्रत्येक ग्राम पंचायत से श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. जहां पीएम मोदी महाकाल लोक गलियारे के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. उज्जैन के कार्तिक मेला मैदान में कार्यक्रम में 60,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जबकि लगभग एक लाख श्रद्धालु इसे उज्जैन में शिप्रा नदी के सभी घाटों पर लगे एलईडी स्क्रीन पर देखेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी धार्मिक स्थलों को दीये जलाकर रोशन किया जाएगा. दमोह जिले के बांदकपुर मंदिर और छतरपुर के जटाशंकर मंदिर सहित भगवान शिव को समर्पित राज्य के सभी बड़े मंदिरों में भी सांस्कृतिक और भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Ujjain Mahakal Lok Corridor: ये दिवाली नहीं, महाकाल लोकोत्सव है... ड्रोन कैमरे से देखें बाबा की नगरी का नजारा

महाकाल लोक का गलियारा: इन स्थानों पर 'भंडारा' (सामूहिक भोज) के साथ-साथ 'भजन' (भक्ति गीत) के पाठ की भी व्यवस्था की जाएगी. देश में सबसे बड़े ऐसे गलियारों में से निर्मित 900 मीटर से अधिक लंबा 'महाकाल लोक' गलियारा, पुरानी रुद्रसागर झील के चारों ओर फैला हुआ है, जिसे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के आसपास पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में भी पुनर्जीवित किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने कहा कि दो राजसी प्रवेश द्वार - नंदी द्वार और पिनाकी द्वार - थोड़ी दूरी से अलग, गलियारे के शुरुआती बिंदु के पास बनाए गए हैं. जो मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाते हैं और रास्ते में एक सौंदर्य दृश्य पेश करते हैं.

महाकाल लोग में भव्य आयोजन:जटिल नक्काशीदार बलुआ पत्थरों से बने 108 अलंकृत स्तंभों का एक स्तंभ, भव्य फव्वारे और 'शिव पुराण' की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से अधिक भित्ति चित्रों का एक पैनल महाकाल लोक के प्रमुख आकर्षण हैं. यह भव्य आयोजन 856 करोड़ रुपये के महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना का हिस्सा है. 'महाकाल लोक' के पहले चरण को 316 करोड़ रुपये में विकसित किया गया है. (PM Modi Mahakal corridor project) (pm modi mp visit)(pm modi inaugurate mahakal lok phase I) (Ujjain Mahakal Lok Corridor) (pm modi ujjain temple visit) (ujjain mahakal news)
- पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details