उज्जैन।उज्जैन महाकाल की नगरी में आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को 'महाकाल लोक' समर्पित करेंगे, मंच से महाकाल का 'श्री जय श्री महाकाल गीत' भी लॉन्च किया जाएगा. कैलाश खेर द्वारा इस गाने का लेखन और गायन किया गया है, मीडिया से चर्चा में कैलाश खेर ने बताया कि, ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के लिए 'जय श्री महाकाल' सॉन्ग बनाया है, मुख्यमंत्री और संस्कृत विभाग की टीम के सौजन्य से यह गीत बनाया गया है. सॉन्ग लॉन्चिंग होने के बाद हर कोई इस गाने को गुनगुनाएगा, हम महाकाल गाने को लिखने को लेकर कई मठों पर गए थे. इसकी शूटिंग के लिए हम उज्जैन में भी कई बार आए हैं, 4.30 मिनट के गाने के लिए कई बार मंथन किया गया, जिसे आज लांच किया जाएगा. कह सकते हैं कि, महाकाल का स्वरूप महाकाल को ही समर्पित किया जाएगा." (Ujjain Mahakal Lok Corridor) (pm modi ujjain temple visit) (ujjain mahakal news)(mahakal theme song)
Ujjain Mahakal Lok: कैलाश खेर अपने सुरों से सजाएंगे 'महाकाल लोक', बोले- पहला ऐसा ज्योतिर्लिंग जिसके लिए स्तुति गान बना - pm modi ujjain temple visit
उज्जैन महाकाल की नगरी में 'महाकाल लोक' का थीम सॉन्ग 'जय श्री महाकाल गीत' पद्मश्री सूफी गायक कैलाश खेर के द्वारा लिखा गया है, इस गाने को उन्होंने खुद संगीत और सुर दिए हैं. आज वे देशभर में महाकाल गीत को जनता के लिए नरेंद्र मोदी शाम को सभामंच से समर्पित करेंगे. इस मौके पर कैलाश खेर ने बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने बाबा की नगरी को 'मोक्ष की नगरी' बताया. वे बोले यहां पर शांति मिलती है.(Ujjain Mahakal Lok)(PM Modi Mahakal corridor project) (pm modi mp visit) (pm modi inaugurate mahakal lok phase I) (Ujjain Mahakal Lok Corridor) (pm modi ujjain temple visit) (ujjain mahakal news)(kailash kher will perform mahakal theme song)(mahakal theme song)
शिवमय होगा मध्यप्रदेश, Mahakal Lok के लोकार्पण से पहले PM मोदी करेंगे गर्भगृह में बाबा का ध्यान
दुष्ट लोग भी महाकाल कर देते हैं मुक्त:कैलाश खेर ने कहा कि, "महाकाल की नगरी में ऐसी मस्ती जिसको भगवान शिव ने बसाया है, पहले यह अवंतिका नगरी राजा विक्रमादित्य की हुआ करती थी. उसके बाद यह उज्जैनी बनी, अब इसे उज्जैन के नाम से जाना जाता है. महाकाल की नगरी में लकड़बग्घा और बिच्छू मनुष्य पर अटैक नहीं करते हैं, क्योंकि उनको भगवान शिव शांत कर देते हैं. कोई भी विषेला, कटिला या जहरीला मनुष्य यहां पर आकर विन्रम हो जाता है." वहीं विकास दुबे के बारे में केलाश खेर ने कहा कि, "उत्तर प्रदेश की पुलिस उसे ढूंढ रही थी, पुलिस को वह उज्जैन में मिला. उसे उज्जैन महाकाल की नगरी में मुक्ति मिली है."(Ujjain Mahakal Lok)(PM Modi Mahakal corridor project) (pm modi mp visit)(pm modi inaugurate mahakal lok phase I)(kailash kher will perform mahakal theme song)