उज्जैन।महाकाल की नगरी में अंतरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस (फर्स्ट अप्रैल) पर 50वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. उसमें से एक सुनील पाल भी थे जिन्हें 50वां टेपा सम्मान दिया गया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह की मिमिक्री कर गुदगुदाया तो वहीं सोशल मीडिया से फेमस हुए कच्चा बादाम कलाकार, बचपन का प्यार व अन्य कलाकारों पर तंज कस लोगों को हसाया. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन के एक गाने में अपने शब्द जोड़कर महिलाओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर गए.
सुनील पाल ने क्या कहा:आयोजन के दौरान सुनील पाल लोगों को हंसाने की कोशिश में जुटे थे. इसी दौरान अमिताभ बच्चन के गाने को साउंड के साथ गुनगुना रहे थे, जिसकी बीवी लंबी उसका उसका भी बड़ा नाम है, एक भी कुंवारों का नाम इसमें नहीं है. सुनील पाल ने कहा कुवारों के लिए एक लाइन डाल देते हैं, जिसकी बीवी नहीं है उसका भी बड़ा नाम है, अरे सबको अपनी समझो शादी का क्या काम है. बस यहीं सुनील पाल फंस गए. हालांकि वे कॉमेडी कर रहे थे, लेकिन इस लाइन के साथ उनकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं.