उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक का 11 अक्टूबर को लोकार्पण किया. इसी कड़ी में अब भारत सरकार के डाक विभाग ने जनता को एक और सौगात दी है. महाकाल लोक पर भारतीय डाक विभाग ने एक विशेष लिफाफा जारी किया है, जो ‘महाकाल लोक’ पर आधारित है. लिफाफे का विमोचन भारत माता मंदिर परिसर में स्थित सभागृह में कलेक्टर आशीष सिंह एवं पोस्ट मास्टर जनरल क्षेत्र इंदौर बृजेश कुमार ने किया. यह विशेष लिफाफा उज्जैन में राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2022 के दौरान जारी किया गया है. (mahakal lok ujjain)
लिफाफे में बनी है शिव की मूर्तियां:भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा जारी किए गए लिफाफे में भगवान शिव की बनी महाकाल लोक में बनी मूर्तियां दिखाई गई हैं. अब कोई भी व्यक्ति कहीं कुछ पोस्ट करना चाहता है तो वह पोस्ट ऑफिस से इस लिफाफे को लेकर अपना सामान पोस्ट कर सकता है. जिससे महाकाल लोक की तस्वीर भी लोगों तक पहुंच सके.