उज्जैन। बड़नगर में चम्बल और गंभीर नदी में अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर एसडीएम की टीम ने दो जगह कार्रवाई की है. जिला कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एसडीएम निधि सिंह ने शुक्रवार रात ग्राम नलवा और ग्राम खडोतिया में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान नदी से रेत निकालने वाली नाव पकड़ी गई. सभी नाव को एसडीएम ने जेसीबी (JCB) से नष्ट करवा दिया. आरोपियों के विरुद्ध अवैध उत्खनन के साथ अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. (Illegal excavation in Gambhir river Ujjain)
अवैध उत्खनन पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नदी से रेत निकालने में उपयोग की जाने वाली नाव, JCB से करवाया नष्ट - Ujjain latest news
उज्जैन की गंभीर नदी से अवैध उत्खनन कर रही नावों को एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान जेसीबी से नष्ट करवा दिया. इस दौरान घटनास्थल पर दो लोग काम कर रहे थे. जिनमें से एक फरार हो गया जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Illegal excavation in Gambhir river Ujjain)
सिंध नदी के घाटों से हो रहा है रेत का अवैध उत्खनन, प्रशासन ने बंद की अपनी आंखें
दूसरी कारवाई ग्राम खड़ोतिया में की:ग्राम खड़ोतिया में गंभीर नदी के किनारे पुल के पास नदी के बहाव की तरफ नाव में इंजन लगाकर पानी से रेत निकालते निकालते हुए टीम ने पकड़ा. यहां भी मौके पर मिली नाव को प्रशासनिक टीम ने नष्ट करवाया. नदी से रेत निकालने में उपयोग की जाने वाली सामग्री को जब्त कर गांव के चौकीदार को सुपुर्द किया गया है. यह नाव गांव के रघुनाथ आंजना द्वारा चलवाई जा रही थी. टीम ने दोनों ही मामलों में खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. (Ujjain SDM inspection)