मेष राशि
शुभ रंग: मल्टी कलर
भाग्य: 89%
आज का दिन आप आनंद से बितायेंगे. किसी मनोकामना अथवा बनाई योजना में सफलता मिलने की ख़ुशी दिन भर रहेगी. सेहत थोड़ी असामान्य रह सकती है. कार्य क्षेत्र से आशा से अधिक लाभ कमा सकेंगे. यात्रा पर जाने का विचार होगा, जिसमें थकान भी रहेगी. आज पड़ोसियों से ईर्ष्या युक्त सम्बन्ध रहेंगे. आप किसी से भी मदद लेने में सफल रहेंगे.आज परिजन आपकी बात मानेंगे.
उपाय:हनुमान जी को गुड़ एवं चने का भोग लगाएं.
वृषभ राशि
शुभ रंग:काला
भाग्य: 69%
आज कर्ज लेने से बचें ,वाहन धीरे चलाएं, माता का स्वास्थ्य का ध्यान, आज नौकरी में लापरवाही ना करें, प्रॉपर्टी संबंधित विवाद हो सकता है, विद्यार्थी आज पढ़ाई में लापरवाही करेंगे, लव लाइफ में मनमुटाव रहेगा, व्यापारी भाइयों का व्यापार अच्छा रहेगा, जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है.
उपाय: घर से हल्दी खाकर निकलें.
मिथुन राशि
शुभ रंग: गुलाबी
भाग्य: 81%
परिवार से मेलजोल बढ़ेगा, व्यापार अच्छा रहेगा, नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी, लव लाइफ के लिए समय अच्छा रहेगा, वाहन प्रॉपर्टी में आज पैसा निवेश होगा,वाणी पर नियंत्रण रखें, शेयर बाजार से संबंधित जातक आज लाभान्वित होंगे.
उपाय: गरीब को पैसे का दान दें.
कर्क राशि
शुभ रंग: पीला
भाग्य: 65%
पुराना रोग आज उभर सकता है. भाग-दौड़ रहेगी. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. किसी और की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. जल्दबाजी व लापरवाही न करें. अज्ञात भय सताएगा.
उपाय:कच्ची खिचड़ी (चावल-दाल) का दान करें.
8 जुलाई का पंचांगः आज भूल से भी ना करें ये काम, जानें शुभ चौघड़िया, मूल और शुभ अंक
सिंह राशि
शुभ रंग: नारंगी
भाग्य: 59%
अपनी जिम्मेदारी को समझें. गृहस्थ सुख मिलेगा. आज धनलाभ होगा. व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. आलस्य की अधिकता से कार्यों में विलंब होगा. संतान के विवाह के लिए किये प्रयास सफल रहेंगे.
उपाय: सूर्यदेव को अर्घ्य दें.
कन्या राशि
शुभ रंग:लाल
भाग्य:55%
नौकरी में चल रही परेशानी आज दूर होगी. CA से संबंधित विद्यार्थियों को लाभ होगा. आज प्रत्येक कार्य में बाधा आएंगी. आज माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाहन और प्रॉपर्टी में आज पैसा उलझ सकता है. यात्रा संभव है, दांपत्य जीवन आज सुखद रहेगा.
उपाय: माता लक्ष्मी को सफेद पुष्प चढ़ाएं.