मेष राशि
शुभ रंग: सिल्वर रंग
भाग्य: 91%
आज रुके हुए सभी महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे, दांपत्य जीवन सुख में रहेगा, साझेदारी व्यापार योजना मैं सहमति बनेगी, फुटकर व्यापारी, फेरी वालों का व्यापार आज अच्छा रहेगा, अविवाहित के लिए नए प्रस्ताव आएंगे एवं विवाह संबंधित चल रही चर्चा में आज सफलता मिलेगी, सगाई या रोका हो सकता है.
उपाय: गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं और खुद भी खाएं.
वृषभ राशि
शुभ रंग: सलेटी
भाग्य: 65%
छोटे भाई बहन कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा, यात्रा संभव है, धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, अगर कोई नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी, प्रॉपर्टी वाहन में पैसा खर्च हो सकता है, माता का स्वास्थ्य का ध्यान रखें, दांपत्य जीवन में मनमुटाव रहेगा, विद्यार्थी आज पढ़ने में लापरवाही करेंगे, आज शेयर बाजार में निवेश नुकसानदायक हो सकता है.
उपाय: गुण एवं चना का हनुमान जी को भोग लगाएं.
मिथुन राशि
शुभ रंग: बादामी रंग
भाग्य:65%
अगर आप बैंक लोन का प्रयास कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी, शत्रु शांत होंगे, दांपत्य जीवन में नोकझोंक हो सकती है, नौकरी लापरवाही ना करें अधिकारी से डांट खानी पड़ सकती है, कोट कचहरी मामलों में राहत मिलेगी, लव लाइफ में मनमुटाव बना रहेगा, वाहन प्रॉपर्टी संबंधित कार्य में रुकावट आएगी.
उपाय: पवित्र जल पानी में मिक्स करके स्नान करें.
कर्क राशि
शुभ रंग: गोल्डन
भाग्य: 59%
व्यापार अच्छा रहेगा मुनाफा भी अधिक होगा, साथ ही भौतिक सुख सुविधा पर पैसा खर्च भी होगा, विदेशी कार्यों से जुड़े जातक आज लाभान्वित होंगे, लव लाइफ के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा, शत्रु का दमन होगा, शेयर बाजार में निवेश लाभदायक रहेगा, नई योजना सफल होंगी.
उपाय: गरीब को मिष्ठान दें.
Worship Lord Hanuman: शनि के प्रकोप से बचाएंगे बजरंगबली, मंगलवार के दिन जरूर करें ये काम
सिंह राशि
शुभ रंग: गुलाबी रंग
भाग्य:55%
आज अचानक किसी कार्य में पैसा खर्च होगा, अचानक यात्रा प्रोग्राम भी संभव है. विद्यार्थी पढ़ाई में लापरवाही ना करें, प्रेम विवाह के लिए परिवार जने नहीं मान रहे हैं तो आज पुनः प्रयास करें मान सकते हैं. शत्रु का दमन होगा, आज कार्य में बाधा से, निराश ना हो, कुछ समय रुके फिर प्रयास करें सफल होंगे.
उपाय: एक दिए में कपूर, काला तिल रखकर जला दें.
कन्या राशि
शुभ रंग: सफेद
भाग्य: 81%
व्यापार आज अच्छा रहेगा, मुनाफा भी अच्छा होगा साथ ही खर्चे भी लगे रहेंगे, विदेश यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है, नए कार्य की रूपरेखा बनेगी, विदेशी व्यापार एवं विदेशी कंपनी से जुड़े जातक आज लाभान्वित होंगे, सरकारी कागजों संबंधित कार्य में आज रुकावटें हो सकती हैं.
उपाय: गरीब को कुछ खाने को दें.
तुला राशि
शुभ रंग: भूरा
भाग्य: 91%
दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा, अविवाहित का विवाह संबंध पक्का हो सकता है, व्यापार अच्छा रहेगा, मुनाफा अच्छा होगा, सरकारी ठेके लेने वाले आज प्रयास करें, कॉन्ट्रेक्ट मिल सकता है, नौकरी का प्रयास कर रहे एवं नौकरी से संबंधित जातक लाभान्वित होंगे, नए कार्य की रूपरेखा बन सकती है.
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें.
वृश्चिक राशि
शुभ रंग: पीला
भाग्य: 81%
व्यापार अच्छा रहेगा, मुनाफा भी अच्छा होगा, नए कार्य की रूपरेखा बनेगी, शत्रु का दमन होगा, कोर्ट कचहरी मे चल रहे मामलों में राहत मिलेगी, धन का लेनदेन आज सोच समझ कर करें नुकसान हो सकता है, यात्रा संभव है.
उपाय: शनि मंदिर में काले तिल चढ़ाएं
धनु राशि
शुभ रंग: आसमानी रंग
भाग्य: 91%
आज भौतिक सुख सुविधा पर पैसा खर्च होगा, वाहन प्रॉपर्टीज संबंधित भी कुछ परेशानी आ सकती है पैसा खर्च हो सकता है, माता का स्वास्थ्य का ध्यान रखें, यात्रा संभव है, कोई धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, विदेश से संबंधी व्यवस्था वाले एवं विदेश कंपनी मैं नौकरी वाले जातक आज लाभान्वित होंगे.
उपाय: काले तिल शनि मंदिर में चढ़ाएं.
मकर राशि
शुभ रंग: ब्राउन रंग
भाग्य: 81%
छोटे भाई बहन एवं कर्मचारी का सहयोग प्राप्त होगा, वाहन धीरे चलाएं चोट चोट लग सकती है, प्रॉपर्टी संबंधित कार्य में आज बाधा हो सकती है, व्यापार अच्छा रहेगा ,नौकरी में तरक्की होगी, दांपत्य जीवन में मनमुटाव हो सकता है, लव लाइफ वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
उपाय: मिक्स अनाज गौ माता को दें
कुम्भ राशि
शुभ रंग: लाल रंग
भाग्य: 55%
दांपत्य जीवन सुख में रहेगा, रुके हुए कार्य आज पूर्ण होंगे, व्यापार अच्छा रहेगा, अविवाहित का विवाह संबंधित चर्चाएं आज पूर्ण होंगी. सगाई या रोका हो सकता है. पेट के निचले हिस्से में कुछ परेशानी हो सकती है.
उपाय: गणपति जी को लड्डू का भोग लगाएं और खुद भी खाकर निकले.
मीन राशि
शुभ रंग: मिश्रित रंग
भाग्य: 65%
धन का लेनदेन सोच समझ कर करें, वाणी में संयम रखें, अगर लोन का प्रयास कर रहे हैं तो मिल सकता है, कोर्ट कचहरी में चल रहे मामले में राहत मिलेगी, वाहन एवं प्रॉपर्टी के संबंधित कार्य में परेशानी होगी, माता का स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
उपाय: शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं.