उज्जैन। महिदपुर में अखंड हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने सभी को प्रमाण पत्र सौंपा.
उज्जैन के महिदपुर में हिन्दू सेना ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान - अखंड हिन्दू सेना
हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने उज्जैन के महिदपुर में कोरोना योद्धाओं को सम्मान किया. यह कार्यक्रम महिदपुर नगर पालिका में आयोजित किया गया था.
उज्जैन न्यूज
आचार्य शेखर ने कहा कि, कोरोना महामारी में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं के सम्मान में अखंड हिन्दू सेना ने सभी कोरोना योद्वाओं को सम्मानित किया है. क्योंकि इन्हीं की वजह से गरीब तबके के हिन्दू भाइयों का इस संकट काल में भी परेशानी नहीं उठानी पडी. इतना ही नहीं, शासकीय सेवक, पुलिसकर्मी, पत्रकार और स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका रही है. इसलिए हम सब इनके आभारी हैं और इनका सम्मान करना हम सभी का फर्ज बनता है.