मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : May 3, 2022, 7:23 PM IST

ETV Bharat / city

उज्जैन के सेवा धाम आश्रम में नाश्ते में मिला चना खाने के बाद बिगड़ी 6 लोगों की तबीयत, 2 की मौत 4 लोगों का इलाज जारी, 1 की हालत गंभीर

उज्जैन के सेवा धाम आश्रम में सुबह नाश्ते में मिले चने खाने के बाद अचानक 6 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. जिससे आश्रम में हड़कंप मच गया. आननफानन में सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जाहां उपचार के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. एक गंभीर घायल को इंदौर रेफर किया गया है जबकि बाकी 3 लोगों का इलाज जारी है.

ujjain sewadham ashram
उज्जैन सेवा धाम आश्रम

उज्जैन। भैरूगढ़ थाना क्षेत्र से 14 किलोमीटर दूर ग्राम अम्बोदिया स्थित सेवाधाम आश्रम के निशक्त वार्ड में रहने वाले 6 लोग अचानक बीमार हो गए. इनकी हालत बिगड़ती देख सभी को आश्रम की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. जहां चेक-अप के बाद डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. 3 लोगों का इलाज किया जा रहा है जबकि एक गंभीर मरीज को इंदौर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुबह नाश्ते में मिला चना खाने के बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी थी. हालांकि तहसीलदार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा. (Health Deteriorated In Sevadham Ashram)

उज्जैन सेवा धाम आश्रम में हड़कम्प

आश्रम में मचा हड़कंप:सेवाधाम आश्रम के निशक्त वार्ड में 120 ऐसे निशक्त जन हैं, जो बिस्तर से उठ भी नहीं सकते. कुछ मिर्गी के पेशेंट भी हैं. रोजाना की तरह नित्यकर्म के बाद नाश्ता कर ही रहे थे कि एक के बाद एक कर 6 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इतने लोगों का एक साथ स्वास्थ्य खराब होने से सेवाधाम आश्रम में हड़कंप मच गया. तहसीलदार देव कुंवर सोलंकी ने बताया कि दो लोगों की हालत ज्यादा गंभीर हो गई थी जिन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दोनों की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी. (Sevadham Ashram, Two Died In Suspicious Circumstances, Four Are Undergoing Treatme)

सेवा धाम आश्रम में अचानक बिगड़ी तबीयत इलाज जारी
जिला अस्पताल में उपचार जारी

MP के सिवनी जिले में मॉब लिचिंग, तीन आदिवासियों को लाठी-डंडों से पीटा, दो की मौत, एक गंभीर

नाश्ते का सेम्पल लिया गया:​​​​​​सेवाधाम आश्रम के कार्यालय प्रभारी शैलेन्द्र कुमावत ने बताया कि सुबह नाश्ते में चना दिया गया था. जिसका सेम्पल दे दिया गया है. टीम जांच कर रही है. सभी बीमार लोग अज्ञात हैं. इनके परिवार में कोई नहीं था सभी कई वर्षों से आश्रम में ही रहते थे. सीएमएचओ डॉ. अजय निगम के मुताबिक अमर धर्म, लोकेश धर्म, आशु शर्मा, प्रवीण, मनोज, विश्वनाथ मानसिक रोगी हैं. सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.आशु शर्मा को नाजुक हालत में इंदौर रेफर किया गया है. ईसीजी कराई गई है. पल्स रेट भी ली गई है. इनका उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details