उज्जैन। उज्जैन में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है. एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल व आईजी संतोश कुमार के निर्देशन पर जिले में 30 से अधिक थानों की सीएसपी व थाना स्तर की मोबाइल गाड़ियों को हाई डेफिनेशन कैमरा (HD) से लैस किया गया है. जिसकी ट्रेनिंग पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, मोबाइल ड्राइवरों व फ़ोटोग्राफरों को दी गई. अब तक जिले में करीब 26 कैमरा आए हैं जो उज्जैन में थाने की मोबाइल गाड़ियों में लगाए गए हैं. ये कैमरे फुल वाइड एंगल कवर करेंगे. जिससे घटनास्थल की हर जानकारी डिजिटली रिकॉर्ड हो सकेगी. एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी व पुलिस कंट्रोल रूम जिले की हर गतिविधि पर नजर रखता है. विभाग की कोशिश जिले को ज्यादा हाई टेक करने की है, ताकि अपराधी को हर तरह से पकड़ने में सफलता हासिल की जाए.
Corona Third Wave सरकार की तैयारियों में आई तेजी लगभग 24 हजार बेड तैयार, ऑक्सीजन प्लांट्स भी चालू