मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

High tech Ujjain Police :अपराधियों की खैर नहीं, HD कैमरे से लैस हुईं उज्जैन जिले के 30 थानों की गाड़ियां - मध्यप्रदेश की लेटेस्ट न्यूज

उज्जैन जिले में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए 30 से अधिक पुलिस वाहनों में हाई डेफिनेशन कैमरे (HD) लगाए गए हैं. (HD cameras installed in Ujjain Police vehicles)

Ujjain police fight against crime
उज्जैन में अपराधियों की खैर नहीं

By

Published : Jan 5, 2022, 10:13 AM IST

उज्जैन। उज्जैन में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है. एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल व आईजी संतोश कुमार के निर्देशन पर जिले में 30 से अधिक थानों की सीएसपी व थाना स्तर की मोबाइल गाड़ियों को हाई डेफिनेशन कैमरा (HD) से लैस किया गया है. जिसकी ट्रेनिंग पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, मोबाइल ड्राइवरों व फ़ोटोग्राफरों को दी गई. अब तक जिले में करीब 26 कैमरा आए हैं जो उज्जैन में थाने की मोबाइल गाड़ियों में लगाए गए हैं. ये कैमरे फुल वाइड एंगल कवर करेंगे. जिससे घटनास्थल की हर जानकारी डिजिटली रिकॉर्ड हो सकेगी. एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी व पुलिस कंट्रोल रूम जिले की हर गतिविधि पर नजर रखता है. विभाग की कोशिश जिले को ज्यादा हाई टेक करने की है, ताकि अपराधी को हर तरह से पकड़ने में सफलता हासिल की जाए.

अपराध के खिलाफ उज्जैन पुलिस की फाइट

Corona Third Wave सरकार की तैयारियों में आई तेजी लगभग 24 हजार बेड तैयार, ऑक्सीजन प्लांट्स भी चालू

अपराधों की रोकथाम में आगे रहा है उज्जैन

मध्यप्रदेश का उज्जैन जिला हमेशा अपराधों पर लगाम लगाने में आगे रहा है. बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए पहले से ही शहर में स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम व पुलिस कंट्रोल रूम नजर रखता आ रहा है. वहीं एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया की आने वाले समय में अपराधी की पहचान आसानी से करने के लिए पब्लिक कैमरे का भी एक सर्वे करने जा रहे हैं. यह हमें हर घटना की फूटेज उपलब्ध करवाने में मदद करेगा.

(HD cameras installed in Ujjain Police vehicles) (High tech Ujjain Police)(Ujjain Latest news)

ABOUT THE AUTHOR

...view details