उज्जैन। शुक्रवार को शिवराज के मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, हरियाणा के भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ अपने कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान अरविंद सिंह भदौरिया ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा. Ujjain Mahakaleshwar Temple
महाकाल की शरण में पहुंचे ओम प्रकाश धनखड़:हरियाणा के भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ अपने समर्थकों के साथ बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे, जहां सभी ने गर्भ गृह से बाबा के दर्शन लाभ लिए और नंदी हॉल में ॐ नमः शिवाय का जाप किया, बाद में सिद्धिविनायक मंदिर में पूजन के साथ ही मंदिर के महंत से भी आशीवार्द लिया. इस दौरान मंदिर समिति ने मंत्री व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. दर्शन के बाद मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने मीडिया से चर्चा की, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शामिल नहीं होने और दिग्विजय के नेतृत्व में यात्रा को लेकर जमकर निशाना साधा. Om Prakash Dhankar Visit Ujjain