मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

FRIDAY TIPS: शुभ ग्रह शुक्र को करें प्रसन्न दौलत, शोहरत, रोमांस का मिलेगा सुख - शुभ ग्रह शुक्र को करें प्रसन्न

भारतीय ज्योतिष शास्त्र के शुक्र ग्रह को धन, संपदा, वैभव, सुख, रोमांस, फैशन और सौंदर्य आदि का कारक माना गया है. वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है. इसके प्रभाव से व्यक्ति को भौतिक, शारीरिक और वैवाहिक सुखों की प्राप्ति होती है.

remedies for venus shukra grah ke upay
शुक्र ग्रह शुक्रवार के उपाय

By

Published : Apr 21, 2022, 7:16 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 6:33 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क:धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुक्र का प्रचलित नाम शुक्राचार्य है जिनके पास संजीवनी विद्या है और ये शिव के परम भक्त व महर्षि भृगु ऋषि के पुत्र हैं. सप्ताह में शुक्रवार का दिन शुक्र को समर्पित है. शुक्र के अच्छे फल के लिए महिलाओं का सम्मान करें. इसके साथ ही भगवान परशुराम की आराधना करने से भी शुक्र की कृपा प्राप्त होती है. वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है. इसके प्रभाव से व्यक्ति को भौतिक, शारीरिक और वैवाहिक सुखों की प्राप्ति होती है. ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शोहरत, कला, सौन्दर्य, रोमांस और फैशन-डिजाइनिंग आदि का कारक माना जाता है.

ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि जिन व्यक्तियों की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ और अच्छी स्थिति में होता है, ऐसे जातक अपने दृष्टिकोण में आकर्षक होते हैं और स्वभाव में बेहद ही रोमांटिक होते हैं.इसके अलावा ऐसे जातकों का प्रेम और वैवाहिक जीवन बेहद सफल और सुखमय होता है.वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र, प्रेम और सौंदर्य का प्रतिनिधित्व करने वाला ग्रह है. यदि कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थिति में न हो तो व्यक्ति के जीवन में शुभ कार्य में कमी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें :सभी राशियों का वार्षिक राशिफल

शुक्र ग्रह के लिए हीरा, चांदी, चावल, मिसरी, सफेद कपड़ा, दही, सफेद चंदन आदि चीजों का दान भी किया जा सकता है. किसी गरीब व्यक्ति को या किसी मंदिर में दूध का दान करें.शुक्रवार को किसी विवाहित स्त्री को सुहाग का सामान दान करें. सुहाग का सामान जैसे चूड़ियां, कुमकुम, लाल साड़ी इस उपाय से शुक्र ग्रह प्रसन्न होते हैं.शुक्र को 27 नक्षत्रों में से भरणी, पूर्वा फाल्गुनी और पूर्वा आषाढ़ नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है. बुध और शनि ग्रह शुक्र के मित्र ग्रह हैं जबकि सूर्य और चंद्रमा इसके शत्रु ग्रह माने जाते हैं.

शुक्र ग्रह के उपाय :लक्ष्मी माता की उपासना करें. सफेद वस्त्र दान करें. भोजन का कुछ हिस्सा गाय, कौवे और कुत्ते को दें. शुक्रवार का व्रत रखें और उस दिन खटाई न खाएं. चमकदार सफेद एवं गुलाबी रंग का प्रयोग करें.'श्री सूक्त' का पाठ करें. शुक्रवार के दिन दही, खीर, ज्वार, इत्र, रंग-बिरंगे कपड़े, चांदी, चावल इत्यादि वस्तुएं दान करें. आइए ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से जानते हैं कि शुक्र के गोचर से सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

धन समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश, ये उपाय बना सकते हैं मालामाल

Last Updated : Apr 22, 2022, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details