उज्जैन।चिन्तामण थाना गोंदिया स्थित नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड में बुधवार शाम से लगी आग 36 घंटे बाद भी बुझ नहीं पाई है. कचरे के ढेर के अलग-अलग हिस्सों में आग अभी भी सुलग रही है. जिससे ये अंदेशा बना हुआ है कि आग कभी भी विकराल रूप धारण कर सकती है. आग पर पूरी तरह से काबू पाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि प्लांट में पहले भी कई बार आग लग चुकी है.
दमकल की 50 गाड़िया आग बुझाने में जुटी: गोंदिया में कचरे से खाद और ईंधन बनाने का प्लांट लगा हुआ है. इससे आरडीएफ रि-यूज ड्राय फ्यूल बनाया जाता है. आग बुधवार शाम करीब 6 बजे लगी थी. धीरे-धीरे पूरे प्लांट में फैल गई. जिससे वहां रखा ड्राय फ्यूल भी इसकी चपेट में आ गया.आग बुझाने के लिए यहां फायर ब्रिगेड की 50 से अधिक गाड़िया मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं. प्लांट में ही बने आग बुझाने के सयंत्र का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है.