प्रयागराज/भोपाल। प्रयागराज कुंभ में एक फिल्म फिल्माई जा रही है और इसे फिल्माने वाले कोई और नहीं बल्कि जाने माने निर्माता निर्देशक प्रकाश झा हैं. इन दिनों प्रकाश झा और उनकी टीम प्रयागराज कुंभ में अलग-अलग जगहों और पांडालों में जाकर एक अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
प्रयागराज कुंभ में फिल्म निर्देशक प्रभात झा, कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग - MP_UJN_KUMBH_FILM_AJAY_PATWA_02_02_2019
प्रयागराज में फिल्म निर्देशक प्रकाश झा और उनकी पूरी टीम इन दिनों कुंभ में एक फिल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं
![प्रयागराज कुंभ में फिल्म निर्देशक प्रभात झा, कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2344657-697-76941769-1762-4e77-ae7f-2db933415400.png)
प्रकाश झा अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए कई संतों से मिल रहे हैं तो वहीं उनके शिविरों में फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही निर्माता निर्देशक प्रकाश झा की भी पूरी मंडली यानी टीम पांडालों में ही डेरा डाले हुए हैं. खुद प्रकाश झा भी कैमरा हाथों में थामें हुए देखे कुंभ के शिविरों और पांडालों में देखे जा सकते हैं.
सूत्रों की मानें तो प्रकाश कुंभ पर एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है. वहीं जो श्रद्धालु संतों के दर्शन करने और कुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं वह भी शूटिंग देख कर भी शिविर में ही रुक जाते हैं. बताया जा रहा है कि प्रकाश झा कि इस अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद (प्रयागराज) कुंभ में करीब एक हफ्ते और चलेगी