मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय की आज होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित, अलग से जारी होगा परीक्षा कार्यक्रम - उज्जैन विश्वविद्यालय 2 मई सोमवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित

उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय ने आज होने वाली बीए, बीकॉम और बीएससी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. अधिसूचना जारी करते हुए विश्वविद्यालय ने बताया है कि स्थगित परीक्षाओं के लिए अलग से परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा. 2 मई को होने वाली परीक्षा बोरा समाज की ईद पर्व के कारण स्थगित की गई है.

Ujjain Vikram University examinations postponed
उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित

By

Published : May 2, 2022, 7:05 AM IST

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर 2 मई सोमवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इसके लिए परीक्षाओं का कार्यक्रम अलग से घोषित किया जाएगा. ईद होने के कारण विक्रम विश्वविद्यालय ने सोमवार को आयोजित होने वाले सभी प्रश्न पत्र स्थगित कर दिए हैं. उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में संचालित हो रही वार्षिक पद्धति की बीए, बीकॉम और बीएससी की परीक्षाओं के सभी प्रश्न पत्र स्थगित कर दिए हैं.

विक्रम विश्वविद्यालय अलग से जारी करेगा परीक्षा कार्यक्रम

अलग से जारी होगा परीक्षा कार्यक्रम: विक्रम विश्वविद्यालय सभी परीक्षाओं के लिए अलग से परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा. उज्जैन विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालय ने केवल 2 मई सोमवार को आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित की है. इसके बाद की सभी परीक्षाएं पूर्व अनुसार घोषित परीक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित होगी. बताया गया है कि विक्रम विश्वविद्यालय ने 2 मई को होने वाली परीक्षा बोरा समाज की ईद पर्व के कारण स्थगित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details