उज्जैन। जिले के मंडी क्षेत्र के उंडासा तालाब के पास युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतक बजरंग नगर निवासी सचिन नाम के ऑटो चालक बताया जा रहा है. मृतक की लाश देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सचिन की हत्या धारदार हथियारों से की गई है.
उज्जैन: उंडासा तालाब के पास मिला बजरंग नगर में रहने वाले युवक का शव - उज्जैन के उंडासा तालाब
उज्जैन के उंडासा तालाब के पास बजरंग नगर के रहने वाले युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस कर रही है जांच.
जानकारी के मुताबिक उज्जैन के थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र की उंडासा तालाब के पास लाश मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची सीएसपी पल्लवी शुक्ला और फॉरेंसिक की टीम ने छानबीन कर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतक बजरंग नगर निवासी सचिन नाम का युवक है और वह ऑटो चालक है.
पुलिस ने बताया कि रक्त रंजित लाश देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सचिन की हत्या धारदार हथियारों से की गई है. पुलिस अवैध संबंध और आपसी रंजिश के एंगल से जांच में आगे बढ़ रही है. मृतक सचिन के दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा करती नजर आ रही है.