मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Love Horoscope: बोली से आएगी लाइफ में बहार, मिलेगा पार्टनर का साथ और सम्मान - daily love rashifal

आज 21 अप्रैल 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love Rashifal) से जुड़ी हर बात.

love horoscope rashifal 21 april
आज का लव राशिफल

By

Published : Apr 20, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 11:38 AM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 21 April 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि:लव लाइफ के लिए समय मध्यम फलदायक है. आज लव बर्ड्स को गुस्से पर काबू रखना पड़ेगा. क्रोध के कारण फ्रेंड्स, लव-पार्टनर, रिश्तेदारों या घर में किसी से मनमुटाव होने की आशंका रहेगी. स्वास्थ्य को लेकर कोई लापरवाही आपको बड़े नुकसान में डाल सकती है.

गुरुवार स्पेशल :इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने,नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई,देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

वृषभ राशि:नए रिश्तों की शुरुआत के लिए समय उचित नहीं है. खान-पान के कारण स्वास्थ्य खराब होगा. अधिक काम के कारण थकान का अनुभव होगा. योग, मेडिटेशन से आपके मन को शांति मिलेगी. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ विवाद करने से बचें.

आज का लव राशिफल

मिथुन राशि:आज दिन की शुरुआत आराम, प्रसन्नता और ताजगी के साथ करेंगे. मेहमानों, मित्रों के साथ पिकनिक और अच्छा-सा लंच या डिनर हो सकता है. नए कपड़े, आभूषण या एसेसरीज की खरीदारी होगी. मन में आनंद रहेगा. नए लोगों के प्रति आकर्षण का अनुभव करेंगे.

अपने शत्रु राहु से हुआ सूर्यदेव का सामना इन राशियों के जीवन में आएगा भूचाल,1 महीने तक करें ये आसान से उपाय

कर्क राशि:आज के दिन लव लाइफ में आपको खुशी और सफलता मिलेगी. परिवार के सदस्यों के साथ घर में सुख और शांति से दिन बितेगा. विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. काम में यश मिलेगा. फ्रेंड्स और महिला मित्रों के साथ मुलाकात अच्छी होगी. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर का सहयोग प्राप्त कर सकेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

सिंह राशि:फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ की गई मुलाकात सुखद रहेगी. लव-पार्टनर की सफलता का समाचार मिलेगा. लव बर्ड्स के लिए समय बहुत अच्छा कहा जा सकता है. किसी अच्छे काम में शामिल होने का अवसर मिल सकता है. योग मेडिटेशन में रुचि बढ़ेगी. आज के दिन आप तन और मन से स्वस्थ रहेंगे.

मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद,धन और पराक्रम में होगी वृद्धि

कन्या राशि:आज लव बर्ड्स का दिन प्रतिकूलताओं से भरा रह सकता है. शारीरिक ताजगी का अभाव रहेगा और मानसिक रूप से भी चिंता बनी रहेगी. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ बहस करने से बचें. किसी पुराने मतभेद पर बहस होने से मन दु:खी रहेगा.

तुला राशि:नए रिश्तों की शुरुआत के लिए दिन अनुकूल है. विदेश में बसनेवाले फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट का सुखद समाचार मिलेगा. आज आप तन और मन से भी हैल्थी अनुभव करेंगे. अपना निर्धारित काम समय पर पूरा करने की कोशिश करेंगे. लव लाइफ के लिए आज का दिन सकारात्मक बना रहेगा.

वृश्चिक राशि:आपको नेगेटिव विचारों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. ज्यादातर समय आप चुप रहेंगे तो, फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे. स्वास्थ्य संबंधी शिकायत रहेगी. लव लाइफ में अवरोध आएगा. आज किसी काम में जल्दबाजी नहीं करें.

धनु राशि:आज भाग्य आपका साथ देगा. शारीरिक तथा मानसिक रूप से हैल्दी अनुभव करेंगे. किसी यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के मिलने से मन खुश रहेगा. किसी शुभ इवेंट पर जाने का कार्यक्रम बनेगा. यश प्राप्ति के योग बनेंगे. लव-पार्टनर और रिश्तेदार आपके काम से प्रसन्न रहेंगे. लव लाइफ में आपको सफलता मिलेगी. किसी को प्रपोज करने का प्लान बना सकते हैं.

फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

मकर राशि: आज मन अशांत रहेगा. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ अनबन होगी. धनहानि और मानहानि का योग है. आज लव बर्ड्स वाणी पर संयम रखें. व्यापार के लिए दिन सामान्य है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट की सक्सेस का समाचार मिलने से मन प्रसन्न होगा. हालांकि आज का दिन धैर्य के साथ गुजारें.

कुंभ राशि:लव बर्ड्स के लिए दिन अच्छा है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ मुलाकात होने से मन में आनंद रहेगा. आज डेट पर जाने की संभावना है. नए रिश्तों की शुरुआत आपके लिए लाभदायक रहेगी. अविवाहित जातकों के लिए समय अनुकूल है आपके रिश्ते की बात कहीं चल सकती है.

मीन राशि:आज आपका दिन शुभ फलदायक है. लव लाइफ में आपको सफलता मिलेगी. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट आप से प्रसन्न रहेंगे. रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से लाभ होगा. परिवार लाइफ में आनंद रहेगा. लाइफ पार्टनर के साथ विचारों का मतभेद दूर होगा.

इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना

Last Updated : Apr 22, 2022, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details