उज्जैन।शहर में शनिवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज अपना इलाज करा के स्वस्थ्य हुए हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वस्थ हुई नर्स जब अपने घर पहुंची तो रहवासियों ने शंख मंदिर की घंटियों के बीच उनका स्वागत किया. वहीं गांधीनगर का युवक भी कोरोना को पराजित कर घर लौटा तब उनका स्वागत भी रहवासियों ने तालियां बजाकर किया.
दो पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, पड़ोसियों ने किया जोरदार स्वागत - Ujjain news
उज्जैन में शनिवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज अपना इलाज करा के स्वस्थ्य हुए हैं, जब ये लोग अपने घर पहुंचे तो लोगों ने इनका तालियां बजाकर स्वागत किया.
स्वास्थ्यकर्मी और कोरोना योद्धा अग्रिम पंक्ति में खड़ी होने वाली नर्स जब कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करते करते खुद संक्रमित हो गईं उसके बाद भी वह इससे डरी और घबराई नहीं बल्कि उन्होंने पूरा इलाज उसका लिया, जिसके बाद बीती रात उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और जब घर पहुंची तो उनका स्वागत किसी सेलिब्रिटी की तरह किया गया. बंगाली कॉलोनी में रहने वाली ये महिला जब अपने घर के सामने रुकी तो मंदिर में शंख घंटियां और शंख बजाकर रहवासियों ने इनका जमकर स्वागत अभिनंदन किया.
वहीं गांधीनगर निवासी कोरोना को पराजित कर घर लौटे तब उनका स्वागत भी रहवासियों ने तालियां बजाकर किया. जब उनकी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सब उदास हो गए थे. स्वाभाविक ही था उनके मोहल्ले में कोरोना के खतरे ने दस्तक जो दे दी थी. लेकिन समय पर जांच , हौसला अफजाई , दवाई और पौष्टिक आहार के चलते ये 2 मई को स्वस्थ होकर अपने घर लौटे तो लोगों ने तालियां बजा कर स्वागत किया.