उज्जैन (Ujjain Latest News)। कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन (Corona News Variant Omicron) ने दुनियाभर में दहशत फैला दी है. दुनिया के कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइट्स पर पाबंदी तक लगा दी है. उज्जैन में भी इस नए वेरिएंट को लेकर चिंता है. शहर की विक्रम यूनिवर्सिटी में एमकॉम की पढ़ाई करने नाइजीरिया से आए एक छात्र को सात दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. सभी जरूरी मेडिकल टेस्ट के बाद अब सोमवार से नाइजीरियन छात्र को क्लास में बैठने की अनुमति मिल गई है.
सोमवार से क्लास में बैठेगा नाइजीरियन छात्र
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि एमकॉम की पढ़ाई के लिए नाइजीरियन छात्र योहाम जेफरी मेग्नी को सात दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था. क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद उज्जैन कलेक्टर के आदेश में सभी मेडिकल टेस्ट करवाए गए. सभी रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद छात्र को सोमवार से क्लास में प्रवेश की अनुमति मिल गई है. फिलहाल शहर में संक्रमण शून्य की स्थिति में है, हम कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं (nigerian student got permission to attend classes).