उज्जैन। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मिलने वाली एसपीजी सुरक्षा को हटा लिया गया है. जिसको लेकर कांग्रेसियों में गुस्सा है. जिसके चलते आज जिले में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.
गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने पर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हाल ही में कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुलता दहन कर जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला शहीद पार्क से लेकर टावर चौक तक रैली निकालकर पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने आतंकवादी हमले में अपने पिता राजीव गांधी को खोया है. इसके अलावा उनकी दादी इंदिरा गांधी की भी सुरक्षाकर्मियों ने ही हत्या की थी. जिसके चलते गांधी परिवार पर खतरे को देखते हुए पूरे परिवार को एसपीजी सुरक्षा दी गई थी. लेकिन पीएम मोदी ने जान बूझकर उसको हटाया है.
गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने पर देवास जिले में भी केंद्र सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.