उज्जैन।आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला (Alot Congress MLA Manoj Chawla) सड़क हादसे का शिकार हो गए. उनके स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर डीजे वाहन से हो गई. इस हादसे में विधायक और डीजे वाहन चालक घायल हो गए. विधायक चावला के साथ वाहन में सवार दो अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं. विधायक ने इंसानियत का परिचय देते हुए घायल बैंड वाहन चालक को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, इसके बाद विधायक उज्जैन उपचार के लिए गए.
शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे: विधायक मनोज चावला पार्टी के कार्यकर्ता बंटी बोरीवाल के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने आलोट से बड़ावदा के लिए निकले थे. उनका स्कॉर्पियो वाहन ठिकरिया फंटा पर सामने से आ रहे बैंड वाहन से टकरा गया. बैंड की गाड़ी से टकराने से स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि मार्ग के आसपास काफी मात्रा में मुरम डला हुआ था जिस वजह से यह हादसा हुआ.