उज्जैन।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे. जहां वे महाकाल लोक में बनाई गई सभी मूर्तियों एवं कलाकृतियों का बारिकी से अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने महाकाल लोक के अद्भुत मूर्तियों और कलाकृतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि महाकाल लोक की उद्घाटन से पूर्व सभी को यहां की विशेषताओं के बारे में जानकारी मिले. एक ऐसा वातावरण निर्मित हो कि भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के पश्चात उज्जैन से प्रस्थान के दौरान भी लोगों को महाकाल लोक की अद्भुत सुन्दरता का अनुभव हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल लोक की छटा अलौकिक और अद्भुत है. उन्होंने अवलोकन के दौरान बारिकी से महाकाल लोक की हर चीज का निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
कार्तिक मेला ग्राउंड का किया निरीक्षण:उज्जैन दौरे के दौरान सीएम सिद्धक्षेत्र वाल्मीकि धाम आश्रम भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इसके साथ ही सीएम ने संत स्वामी सोहन दास महाराज की समाधि पर माथा टेका. सीएम ने इस दौरान वाल्मीकि धाम आश्रम के पीठाधीश्वर संत बालयोगी उमेश नाथ से मुलाकात की. शिवराज ने 11 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर कार्तिक मेला ग्राउंड का भी निरीक्षण किया. यहां महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी जनसभा करेंगे.