उज्जैन। दशहरे पर निकाली जाने वाली भगवान महाकाल की सवारी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार शामिल होंगे, इस दौरान वे सवारी में पैदल चलकर नगरवासियों को 'महाकाल लोक' के लोकार्पण समारोह में पधारने का निमंत्रण देंगे. औपचारिक जुलूस प्राचीन मंदिर से शुरू होकर दशहरा मैदान तक जाएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 856 करोड़ रुपये की लागत वाले महाकालेश्वर कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
5 घंटे बिताएंगे सीएम:उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने पीटीआई को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 2:15 बजे से पवित्र शहर उज्जैन पहुंचेंगे, वह यहां लगभग पांच घंटे बिताएंगे. अपनी यात्रा के दौरान, वह महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. दशहरा पर निकलने वाली महाकाल की सवारी में भी शामिल होंगे. सीएम के कार्यक्रम के अनुसार, सीएम का हेलिकॉप्टर कल दोपहर करीब 2:15 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेगा. वहां से वह पूजा करने के लिए महाकाल मंदिर जाएंगे. दौरे को लेकर डीएम, नगर आयुक्त, शहर के एसपी, स्मार्ट सिटी सीईओ सहित शीर्ष अधिकारियों की एक बैटरी, और अन्य ने मंदिर परिसर का दौरा किया और तैयारियों का निरीक्षण किया.
पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर: इस साल औपचारिक जुलूस को एक भव्य जुलूस के रूप में देखा जा रहा है जो कि अधिक धूमधाम के बीच आयोजित किया जाएगा. क्योंकि महाकाल कॉरिडोर के प्रथम चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर को किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. 'महाकाल लोक' के उद्घाटन के बाद, पीएम मोदी, चौहान और अन्य नेता एक मेगा कार्यक्रम के लिए शिप्रा नदी के पास कार्तिक मेला मैदान में एकत्रित होंगे. मैदान में पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं.