मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हर हाल में बनेगा लव जिहाद के खिलाफ कानून, उज्जैन के नागदा में बोले सीएम - एमपी में लव जिहाद के खिलाफ कानून

संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन के पाडल्या में रहे और वहीं से ग्रामीणों साथ, पीएम के संबोधन को सुना. उसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हर हाल में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनेगा.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Nov 26, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 9:22 PM IST

उज्जैन।संविधान दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी विधानसभा के सभापति व पीठासीन अधिकारियों को संबोधित किया, संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जिले के नागदा के पाल्या क्षेत्र में रहे और वहीं से ग्रामीणों के साथ, पीएम के संबोधन को सुना. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को भी संबोधित किया. जहां उन्होंने हर हाल में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की बात कही.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत कोई गुंडा, कोई बदमाश, कोई दादा -पहलवान और कोई पाखंडी नहीं छोड़ा जाएगा. सबको तबाह कर देंगे, प्रशासन को मेरे साफ निर्देश हैं गरीबों के साथ खड़े रहें और बदमाशों की अक्ल ठिकाने लागाएं, ये सरकार जनता के लिए है.

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की बहू के श्रद्धांजलि देने आए थे सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत कि पुत्रवधु (पूर्व विधायक जितेन्द्र गहलोत कि पत्नी) के निधन होने पर शोक व्यक्त करने नागदा आये थे. जहां उन्होंने गहलोत की बहु को दी श्रद्धांजलि दी.

लव जिहाद पर बोले सीएम

उन्होंने कहा कि प्रेम के नाम पर धर्मांतरण का पाप करने वाले बदमाश भी संभल जाए, बेटियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण करवाने वालों को लव जिहाद का कानून बना कर ठीक किया जाएगा. कानून बनाने के लिये सरकार का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा लव जिहाद का कानून इसी विधानसभा सत्र में पास करेंगे. उन्होंने कहा कि कोई साथ देता है तो उनके साथ, नहीं देता तो उनके बिना और अगर कोई विरोध करता है, उसके बाबजूद लव जिहाद के खिलाफ कानून बन के ही रहेगा.

तीन बातें CM ने ग्रामीणों से पूछी

  1. राशन मिल रहा या नहीं, अगर नहीं मिल रहा तो बताएं, ठीक करके जाऊंगा. उसके बाद अधिकारियों को निर्देशित किया कि बड़े आदमियों के नाम काट दिए जाएं, गरीबों का हक उनको मिले.
  2. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से पूछा किताबें मिली या नहीं, जिस पर बच्चों का जबाव नहीं में आया तो, सीएम ने संबंधित अधिकारी को किताबें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.
  3. स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत फल सब्जी बेचने वाले, गुमठी संचालक और तमाम फुटपाथ वाले व्यापारियों के लिए इस साल 10 और अगले साल 20 हजार ब्याज रहित कर्ज देने की बात कही.


ग्रामीणों को दिया उपहार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीणों को उपहार के तौर शासकीय जमीन के पट्टे उपलब्ध करवाने को कहा. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे फोटो लगे पट्टों को कांग्रेस ने नहीं बांटा. लेकिन अब सब पट्टे वैध हैं, अधिकारी निश्चिन्त होकर बाटें.

कांग्रेस पर साधा निशाना

CM ने कहा कांग्रेस सरकार ने सारी योजनाएं बंद की, अफसरों से पैसा खा कर लूट लिया. लेकिन अब मामा आ गया है, सब योजनाएं चालू हो जाएंगी, बच्चों की फीस का पैसा खा लिया. सीएम ने अभिभावकों से अपील की कि आप बच्चों को अच्छी शिक्षा दें फीस उनका मामा भरेगा.

कब से मनाया जा रहा है संविधान दिवस

देश की आजादी के बाद संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 को संविधान को औपचारिक तौर पर अपनाया था, जिसके बाद संविधान को देश मे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर 2015 को संविधान दिवस मनाने की घोषणा की थी, संविधान दिवस का उद्देश्य बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के संविधान सभा के निर्माण में लगे प्रयासों को प्रसारित करना है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details