उज्जैन।संविधान दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी विधानसभा के सभापति व पीठासीन अधिकारियों को संबोधित किया, संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जिले के नागदा के पाल्या क्षेत्र में रहे और वहीं से ग्रामीणों के साथ, पीएम के संबोधन को सुना. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को भी संबोधित किया. जहां उन्होंने हर हाल में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की बात कही.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत कोई गुंडा, कोई बदमाश, कोई दादा -पहलवान और कोई पाखंडी नहीं छोड़ा जाएगा. सबको तबाह कर देंगे, प्रशासन को मेरे साफ निर्देश हैं गरीबों के साथ खड़े रहें और बदमाशों की अक्ल ठिकाने लागाएं, ये सरकार जनता के लिए है.
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की बहू के श्रद्धांजलि देने आए थे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत कि पुत्रवधु (पूर्व विधायक जितेन्द्र गहलोत कि पत्नी) के निधन होने पर शोक व्यक्त करने नागदा आये थे. जहां उन्होंने गहलोत की बहु को दी श्रद्धांजलि दी.
लव जिहाद पर बोले सीएम
उन्होंने कहा कि प्रेम के नाम पर धर्मांतरण का पाप करने वाले बदमाश भी संभल जाए, बेटियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण करवाने वालों को लव जिहाद का कानून बना कर ठीक किया जाएगा. कानून बनाने के लिये सरकार का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा लव जिहाद का कानून इसी विधानसभा सत्र में पास करेंगे. उन्होंने कहा कि कोई साथ देता है तो उनके साथ, नहीं देता तो उनके बिना और अगर कोई विरोध करता है, उसके बाबजूद लव जिहाद के खिलाफ कानून बन के ही रहेगा.