उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ((pm modi)) जून माह में उज्जैन पहुंचेंगे. पीएण मोदी को आमंत्रण देने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को दिल्ली पहुंचे. सीएम के आमंत्रण को पीएम ने स्वीकार कर लिया है. (pm narendra modi visit ujjain in june) पीएम के आने का समय तय होने के बाद से उज्जैन में मंदिर प्रशासन के साथ जिले के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि एसपीजी की टीम भी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुकी है. (CM Shivra invited pm narendra modi)
सीएम शिवराज का आमंत्रण मोदी को स्वीकार सीएम शिवराज ने किया आमंत्रित:कलेक्टर के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर का विस्तारीकरण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. पहले फेज में महाकाल पथ, रूद्र सागर को सीवर से मुक्त कर सुंदर बनाने समेत विश्राम धाम के काम पूरे हो किए जा रहे हैं. लेकिन अब सीएम शिवराज सिंह ने पीएम को आमंत्रित कर विस्तारीकरण के कार्य को लोकार्पण कराने के लिए आमंत्रित किया है.इसे देखते हुए सभी कार्यो को तय टाइम लिमिट पर पूरा कर लिया जाएगा. (Mahakaleshwar temple Expansion Project)
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम से मुलाकात कर दिया आमंत्रण पीएम मोदी से मिले सीएम शिवराज, कहा- दो लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, गेहूं एक्सपोर्ट और महाकाल मंदिर कॉरिडोर रहे मुख्य कंसर्न
महाकाल के भक्तों को मिलेगी यह सुविधा:महाकाल कॉरिडोर में फेसिलिटी सेंटर बन रहा है. इसमें जूता स्टैंड, क्लॉक रूम, वेटिंग रूम, रेस्टोरेंट, पेयजल और अन्य सुविधाएं होंगी. पब्लिक प्लाजा में यात्रियों के लिए कियोस्क सेंटर, टिकट काउंटर, पब्लिक टॉयलेट्स होंगे. उज्जैन महाकालेश्वर वाटिका में गणेश कुंड एवं नंदी द्वार, सप्त ऋषि सहित शिव स्तंभ, कमल कुंड, टिकट घर, मुक्ताकाशी रंगमंच, ई-रिक्शा स्टेशन, अल्प आहार क्षेत्र और छायादार बैठक स्थान बनाया जाएगा, महाकाल मंदिर स्थित आगंतुक सुविधा के लिए 210 मीटर लंबे पुल के जरिए जोड़ा जाएगा. इसके अलावा महाकाल मंदिर परिसर को अत्याधुनिक एवं आकर्षक लाइट एंड साउंड के जरिए प्रकाशित किया जाएगा. पार्किंग, सूचना केंद्र, कोटि तीर्थ एवं रुद्रसागर में म्यूजिकल फाउंटेन एवं वाटर स्क्रीनशॉट, आपातकालीन प्रवेश द्वार एवं निर्गम मार्ग को भी डेपलव किया जा रहा है.(Mahakaleshwar temple ujjain)
पीएम मोदी ने करोड़ों टॉयलेट बनवाए, गरीबों को घर दिया : मीनाक्षी लेखी
प्रथम चरण में 752 करोड़ के काम: महाकाल मंदिर विस्तारीकरण का कार्य 752 करोड़ रुपये से चल रहा है. जिसे जून 2022 में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. महाकाल मंदिर चौराहे तक का मार्ग 24 मीटर चौड़ा किया जाएगा. महाकाल मंदिर के सामने का मार्ग 70 मीटर चौड़ा होगा. महाकालेश्वर मंदिर परिसर में 9 अलग अलग द्वार बनाए जा रहे हैं. (CM Shivraj Singh Chauhan meet PM Modi) महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के अलग-अलग चरण बनाए गए हैं, प्रथम चरण में श्री महाकालेश्वर वाटिका, श्री महाकालेश्वर पथ, शिव अवतार वाटिका, रूद्र सागर तट विकास, नूतन विद्यालय परिसर, गणेश विद्यालय परिसर, पार्किंग, धर्मशाला, प्रवचन हाल एवं अन्य क्षेत्र वितरित किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री आवास पहुंचे सीएम शिवराज, पीएम मोदी से मुलाकात कर कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा, महाकाल कॉरिडोर के लिए देंगे निमंत्रण
दूसरे चरण में होंगे ये काम: द्वितीय चरण में महाराज वाडा परिसर का विकास, रुद्रसागर जीर्णोद्धार, छोटा रूद्र सागर तट, रामघाट का सौंदर्यकरण, पार्किंग एवं पर्यटन सूचना केंद्र, हरी फाटक पुल का चौड़ीकरण, रेलवे अंडरपास, रुद्रसागर पर पैदल पुल, महाकाल द्वार और प्राचीन बेगम बाग मार्ग का विकास शामिल है.