उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर के आसपास की 400 से अधिक होटलों के नाम अब हिन्दी में देखने को मिलेंगे. जिसमें छोटी बड़ी होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस सभी शामिल हैं. अभी ज्यादातर होटलों में नाम के बैनर इंग्लिश में लिख हुए हैं, इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि इनको बदलकर अब हिन्दी में नाम लिखवाया जाए.
ऐसे होगा भाषा का विकास:2 अप्रैल यानी गुड़ी पड़वा पर्व पर और उज्जैन गौरव दिवस पर सिंगर कैलाश खेर की प्रस्तुति में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामघाट पर आम लोगों को मंच से कहा था कि मैं अभी शिप्रा नदी की और आ रहा था, इस दौरान कई नई-नई होटलों का निर्माण हो चुका है. शहर की अधिकतर होटलों के नाम इंग्लिश में लिखे है, इनको जल्द ही हिन्दी में लिखना होगा. सीएम ने कहा कि, हमारा एकेडमिक विकास तब ही होगा जब हमारी भाषा का विकास होगा. इसलिए हमें नया संक्ल्प लेना होगा, जिससे हमें स्थानीय भाषा को भी मजबूत करने में मदद मिलेगी.(CM Shivraj appeal to Ujjain hotel owners)
सीएम ने अधिकारियों से कही ये बात:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद अब जल्द ही उज्जैन शहर में आने वाले श्रद्धालुओं को शहर की होटलों के नाम अब हिन्दी में देखने को मिलेंगे. मंच से सीएम ने अधिकारियों से यह भी कहा था कि इंग्लिश में नाम लिखें, उससे हमें परेशानी नहीं लेकिन इंग्लिश के साथ-साथ हिन्दी में भी नाम लिखे होना चाहिए.