उज्जैन।दीपावली पर अयोध्या नगरी को दीपों से सजाया गया था, अब अयोध्या की तर्ज पर उज्जैन में भी 1 मार्च यानी को महा शिवरात्रि के पर्व पर दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत महाकाल की नगरी को दीपों से सजाया जाएगा. शाम सात बजे अयोध्या की तरह रिकॉर्ड 21 लाख दीपक से लगाए जाएंगे. अयोध्या से ढाई गुना ज्यादा दीपक उज्जैन में लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
दीपों की रोशनी में नहाएगा शहर
उज्जैन में नौ दिन तक चलने वाले महा नवशिवरात्रि पर्व को शहर में धूम धाम से मनाया जाएगा, यह पर्व सोमवार से शुरू हो चुका है. महा शिवरात्रि पर्व पर शिप्रा नदी से लेकर भूखी माता के घाट तक 12 लाख दीप जगमग होंगे, वहीं तीन लाख दीपक शहर के अलग-अलग जगह, घरों और प्रतिष्ठानों में लगाए जाएंगे. दीपक को लगाने के लिए 12 हजार स्वयं सेवक लगेंगे, इसके लिए जिला पंचायत, शिक्षा विभाग, नगर निगम और स्मार्ट सिटी को जिम्मेदारी दी गयी है.
महाकाल में नवशिवरात्रि की धूम, पहले दिन निराकार से साकार रूप में दिखे भोलेनाथ, देखें Video
दीपावली की तरह मनेगी महा शिवरात्रि
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि, प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार 15 लाख दीपक लगाने की योजना थी, लेकिन जिस तरह से इस बड़े कार्यक्रम के लिए आम लोग भागीदारी कर रहे है उसको लेकर हमने अपना टारगेट बड़ा दिया है. इस बार महा शिवरात्रि पर्व शहर दीपावली की तरह भव्य रूप में मनाया जायेगा. इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनो के साथ छात्र छात्रा व अन्य धर्म से जुड़े लोगो की भी शामिल किया है. इस पूरे कार्यक्रम के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है, जिसको लेकर हाल ही में शिप्रा नदी के किनारे एक हजार दीपक लगाकर रिहर्सल भी की गई थी. बता दें कि, एक आदमी 100 दीपक लगा सकेगा.