मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ujjain Crime News: बच्चों के विवाद में BJP नेता से पिटाई, पथराव के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात - BJP leader beaten up in Ujjain

उज्जैन में शुक्रवार को बच्चों से उपजे विवाद को लेकर शनिवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया. (Children Threw Stones) स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया. ( Ujjain Police Force Deployed In Area) पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Ujjain Crime News
उज्जैन पत्थरबाजी का मामला

By

Published : Jul 17, 2022, 6:34 AM IST

उज्जैन।तकिया मस्जिद के सामने बच्चों के पत्थर फेंकने का विवाद तूल पकड़ता ही जा रहा है. (Children Threw Stones) लोगों ने पत्थर बाजी करते हुए बीजेपी नेता को पीट-पीट कर घायल कर दिया. घटना को लेकर भाजपा नेता थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे, तो कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान आपसी झड़प भी हो गई, जिसमें एक युवक नेता के हाथ आ गया, युवक को लेकर भाजपा नेता थाने पहुंचे. इधर, पुलिस जब आरोपी को पकड़ने पहुंची तो क्षेत्र में पत्थर बाजी की घटना हो गई. भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

उज्जैन बच्चों के पथराव से उपजा विवाद बीजेपी नेता की पिटाई

भाजपा नेता के साथ मारपीट: घटना महाकाल थाना क्षेत्र के तकिया मस्जिद के पास की है. शहर के रविशंकर नगर में रहने वाले भाजपा नेता ने शुक्रवार को पत्थर फेक रहे बच्चों को समझाया तो विवाद बढ़ गया. शनिवार को स्थानीय लोग बीजेपी नेता महेंद्र रघुवंशी से विवाद करने पहुंच गए, दोनों पक्ष में झूमाझटकी होने लगी. इस बीच विवाद कर रहे आरोपी की मां भी आ गई, उसने अपने बच्चों को समझाने का प्रयास की लेकिन आरोपी ने उसकी एक ना सुनी. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने भाजपा नेता महेंद्र रघुवंशी के साथ मारपीट कर दी.

MP में पत्थरबाजों के खिलाफ बनेगा कानून!

दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज:एएसपी इंद्रजीत बाकलवाल ने बताया कि, "महाकाल थाना पुलिस, सीएसपी सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया. (Ujjain Police Force Deployed In Area) फिलहाल पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, अब स्थिति सामान्य है." बता दें कि इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है, पत्थरबाजी की घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details