उज्जैन।तकिया मस्जिद के सामने बच्चों के पत्थर फेंकने का विवाद तूल पकड़ता ही जा रहा है. (Children Threw Stones) लोगों ने पत्थर बाजी करते हुए बीजेपी नेता को पीट-पीट कर घायल कर दिया. घटना को लेकर भाजपा नेता थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे, तो कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान आपसी झड़प भी हो गई, जिसमें एक युवक नेता के हाथ आ गया, युवक को लेकर भाजपा नेता थाने पहुंचे. इधर, पुलिस जब आरोपी को पकड़ने पहुंची तो क्षेत्र में पत्थर बाजी की घटना हो गई. भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
भाजपा नेता के साथ मारपीट: घटना महाकाल थाना क्षेत्र के तकिया मस्जिद के पास की है. शहर के रविशंकर नगर में रहने वाले भाजपा नेता ने शुक्रवार को पत्थर फेक रहे बच्चों को समझाया तो विवाद बढ़ गया. शनिवार को स्थानीय लोग बीजेपी नेता महेंद्र रघुवंशी से विवाद करने पहुंच गए, दोनों पक्ष में झूमाझटकी होने लगी. इस बीच विवाद कर रहे आरोपी की मां भी आ गई, उसने अपने बच्चों को समझाने का प्रयास की लेकिन आरोपी ने उसकी एक ना सुनी. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने भाजपा नेता महेंद्र रघुवंशी के साथ मारपीट कर दी.