उज्जैन। आगर विधायक मनोहर ऊंटवाल का पार्थिव शरीर उज्जैन लाया गया. उज्जैन बीजेपी संभागीय कार्यालय लोकशक्ति भवन में ऊंटवाल का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया.
उज्जैन पहुंचा बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल का पार्थिव शरीर, लोगों ने दी आखिरी विदाई - बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल का निधन
आगर विधायक मनोहर ऊंटवाल का पार्थिव शरीर को उज्जैन लाया गया, पुष्पांजलि पश्चात पार्थिक शरीर को आगर के लिए रवाना किया गया. कल उनका आलोट में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
विधायक पारस जैन, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मीना जूनवाल समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनोहर ऊंटवाल के अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की. ऊंटवाल का पार्थिव शरीर उज्जैन से आगर के लिए रवाना कर दिया गया है, जहां उनका कल अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मनोहर ऊंटवाल को ब्रेन हेमरेज हुआ था, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था, जहां मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मनोहर ऊंटवाल आगर विधानसभा सीट से विधायक थे. इंदौर में काफी समय तक चले इलाज के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. मनोहर ऊंटवाल का निधन बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश में बड़ा झटका माना जा रहा है. उनके निधन के साथ ही बीजेपी विधायकों की संख्या मध्य प्रदेश विधानसभा में 107 हो गई है.