उज्जैन। जिले में आज बीजेपी ने अलग-अलग सेक्टरों के मंडलों में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि मनमोहन सरकार में वाणिज्य मंत्री रहे कमलनाथ ने चीन को सहायता दी थी. जिसके विरोध में बीजेपी कार्यर्ताओं ने उक्त नीति के विरोध में शहर के टावर चौक पर कमलनाथ का पुतला जलाया.
उज्जैन: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका - BJP District President Vivek Joshi
उज्जैन में आज बीजेपी ने नगर के 9 मंडलों में अलग-अलग स्थानों पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया .
उज्जैन जिला अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि बीजेपी ने नगर के 9 मंडलों में अलग-अलग स्थानों पर कमलनाथ का पुतला दहन किया गया है. विवेक जोशी ने बताया कि कमलनाथ केंद्र के वाणिज्य मंत्री रह चुके हैं, और उन्होंने मंत्री रहते हुए चीन के माल पर आयात शुल्क में भारी कटौती करते हुए चीन को फायदा पहुंचाया था.
बीजेपी का कहना है कि भारती कुटीर लघु उद्योग और व्यापार को चौपट करने का अपराध कमलनाथ ने किया है. जिसके विरोध में पूरे प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन में सभी 9 मंडलों में कमलनाथ का पुतला दहन किया गया. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पुतला दहन किया. वहीं हर एक मंडल में 20 कार्यकर्ता पुतला दहन करने के लिए मौजूद थे.