उज्जैन। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उज्जैन आएंगे. वे महाकाल मंदिर के दर्शन करेंगे. उनके भव्य स्वागत के लिए बीजेपी द्वारा तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदौर से सड़क मार्ग से सुबह 11.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे. महाकाल दर्शन के बाद सर्किट हाउस पर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि वह पार्टी कार्यालय भी जा सकते हैं.
पांच राज्यों के परिणाम तय करेंगे जेपी नड्डा का भविष्य
10 मार्च को चुनावी राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव परिणाम (election results of five states) आ रहे हैं. इससे पहले वीआईपी लोगों ने बाबा महाकाल के दरबार में आना शुरू कर दिया है. वे महाकाल बाबा से अपनी पार्टी की जीत की दुआ करेंगे. इसी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार को उज्जैन पहुंचेंगे, क्योंकि इन राज्यों के परिणाम भी नड्डा का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे.