मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सांसद अनिल फिरोजिया ने किया फसलों का निरीक्षण, कहा- सरकार किसानों के साथ

By

Published : Sep 2, 2020, 7:14 PM IST

बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में फसलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को खराब हुई फसलों का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. सांसद ने कहा कि, किसानों बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा मिलेगा.

ujjain news
खराब हुई फसलों का सांसद ने किया निरीक्षण

उज्जैन।जिले में भारी बारिश से सोयाबीन की फसल का काफी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय सांसद अनिल फिरोजिया ने जिले के नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि, सभी खराब हुई फसलों के सर्वे का काम शुरु हो गया है. सबको मुआवजा मिलेगा.

खराब हुई फसलों का सांसद ने किया निरीक्षण

सांसद फिरोजिया ने किसानों से मिलकर उनकी परेशानियां सुनी और गांवों में जाकर फसलों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, जहां-जहां जितना नुकसान हुआ है. उस हिसाब से पूरा सर्वे किया जाए. ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके. उज्जैन सांसद ने कहा, इस बार भारी बारिश की वजह से किसानों का बहुत नुकसान हुआ है. इस मुश्किल दौर में सरकार उनके साथ खड़ी है. हर किसान को उसकी बर्बाद हुई फसल का मुआवजा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details