उज्जैन।जिले में भारी बारिश से सोयाबीन की फसल का काफी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय सांसद अनिल फिरोजिया ने जिले के नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि, सभी खराब हुई फसलों के सर्वे का काम शुरु हो गया है. सबको मुआवजा मिलेगा.
सांसद अनिल फिरोजिया ने किया फसलों का निरीक्षण, कहा- सरकार किसानों के साथ - अनिल फिरोजिया ने किया फसलों का निरीक्षण
बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में फसलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को खराब हुई फसलों का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. सांसद ने कहा कि, किसानों बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा मिलेगा.
खराब हुई फसलों का सांसद ने किया निरीक्षण
सांसद फिरोजिया ने किसानों से मिलकर उनकी परेशानियां सुनी और गांवों में जाकर फसलों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, जहां-जहां जितना नुकसान हुआ है. उस हिसाब से पूरा सर्वे किया जाए. ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके. उज्जैन सांसद ने कहा, इस बार भारी बारिश की वजह से किसानों का बहुत नुकसान हुआ है. इस मुश्किल दौर में सरकार उनके साथ खड़ी है. हर किसान को उसकी बर्बाद हुई फसल का मुआवजा मिलेगा.