उज्जैन। नेता अपनी धमक दिखाने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं. इस बार बीजेपी मंडल अध्यक्ष संदीप व्यास (sandeep vyas) के जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग (harsh firing) का वीडियो सामने आया है. फायरिंग भी खुद वो ही करते नजर आ रहे हैं.
जोश में नेता जी ने गंवाए होश, जन्मदिन पर कर दी फायरिंग
उज्जैन के पास महिदपुर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष (sandeep vyas) के जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग (harsh firing) का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मंडल अध्यक्ष संदीप व्यास हार पहने हुए गन से फायर (harsh firing) करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक के बाद एक दो फायर किए. वायरल वीडियो 8 सितम्बर का बताया जा रहा है. फायरिंग के बाद संदीप व्यास के समर्थक ताली बजाते नजर आ रहे हैं. इस बीच फायरिंग के बाद किसी समर्थनक ने एक चाकू भी लहराया. सभी जानते हैं कि इस तरह सरेआम फायरिंग करना गैरकानूनी है. नेता और संतरी दोनों अच्छी तरह इसे जानते हैं. लेकिन फिर भी अभी तक मामले में कोई FIR दर्ज नहीं हुई है. ना किसी ने एफआईआर करवाई ना किसी ने दर्ज की.
हर्ष फायरिंग पर है प्रतिबंध
देश भर में हर्ष फायर (harsh firing) पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बाद भी शादी समारोह ,जन्मदिन की पार्टी या अन्य उत्सवों में आए दिन ऐसी फायरिंग की खबरें आती हैं. कुछ लोग आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते. ताजा मामला महिदपुर का है.