मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उज्जैन-इंदौर रोड पर भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत - bike rammed into bus

उज्जैन-इंदौर रोड पर भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सावर दो लोगों की मौत हो गई.

बहन के रिसेप्शन के लिए जा रहे युवकों को बस ने मारी टक्कर

By

Published : Nov 22, 2019, 12:04 AM IST

उज्जैन।नानाखेड़ा थाना इलाके में एक तेज रफ्तार से आ रही बस ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को गिरफ्त में ले लिया है.

उज्जैन-इंदौर रोड पर भीषण सड़क हादसा


अपनी बहन के रिसेप्शन पर जा रहा था युवक

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक के नाम ऋतुराज सिंह और अनिल मिश्रा बताया जा रहा है. दोनों ने कुछ दिन पहले ही पटवारी की ट्रेनिंग खत्म की थी. वहीं ऋतुराज सिंह की बहन की दो दिन पहले ही शादी हुई थी. औ वो बहन के रिसेप्शन के लिए जा रहा था.


आक्रोशित ग्रामीणों ने की बस में तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि यात्री बस चालक तेज गति से आ रहा था. और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसके बाद आसपास खड़े ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बस मैं तोड़फोड़ शुरू कर दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया. और घटनास्थल से गाड़ी को थाने पर भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी ड्रायवर की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details