उज्जैन(Ujjain)।शहर के मुंगी चौराहे पर स्थित श्री गंगा होटल में रविवार को जमकर हंगामा हुआ. इंडियन हेल्थ ब्यूटी अवॉर्ड (Indian Health Beauty Award) के तहत होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट (Beauty Contest) को हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के विरोध के बाद रद्द करना पड़ा. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देशभर से 70 से अधिक युवतियां उज्जैन पहुंची थीं. कार्यक्रम रद्द होने के बाद युवतियों ने होटल संचालक के खिलाफ आवेदन दिया है. वहीं बजरंग दल सहित माधव नगर थाना पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक और युवतियों को होटल से बाहर निकाल दिया.
बिना परमिशन हो रहा था आयोजन
जानकारी के मुताबिक उज्जैन के श्री गंगा होटल में रविवार को होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट की पूरी तैयारियां हो गईं थीं. कार्यक्रम के लिए बकायदा एडवांस देकर होटल भी बुक किया गया था. लेकिन शनिवार शाम को होटल संचालक ने फोन पर कार्यक्रम की आयोजक सीमा हुसैन को बताया कि आप कार्यक्रम नहीं कर सकती हैं, क्योंकि आपके पास कार्यक्रम करने की परमिशन नहीं है. इसके बाद रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद विरोध किया गया और कार्यक्रम रद्द हो गया.