मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

उज्जैन में प्रेमी जोड़े के साथ लोगों ने की मारपीट, वीडियो वायरल - madhav nagar police in ujjain

उज्जैन में दो अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एक प्रेमी जोड़े के साथ लोगों ने मारपीट की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

उज्जैन में प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट

By

Published : Jul 25, 2019, 12:48 AM IST

Updated : Jul 25, 2019, 12:41 PM IST

उज्जैन| शहर में दो अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले प्रेमी जोड़े के साथ लोगों ने मारपीट की है. लड़की के घरवालों ने लड़के को पकड़ कर उसकी सड़क पर पिटाई कर दी. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उज्जैन में प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया जब एक प्रेमी युगल को समझाइश दे रहे कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट शुरु कर दी. बताया जा रहा है कि मामला दो अलग-अलग समुदाय के युवक और युवती होने के कारण तनातनी बढ़ गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र में लड़की के मां-बाप ने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया. इसके बाद देखते-देखते ही हंगामा शुरु हो गया. मौके पर भीड़ जुट गई. जहां भीड़ में से कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट शुरु कर दी. बाद में युवक को माधव नगर थाने भिजवा दिया. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरु कर दी है. माधव नगर थाने के एडिशनल एसपी प्रमोद सोनकर ने बताया की मामले की जांच शुरु कर दी गई है.

Last Updated : Jul 25, 2019, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details