शाजापुर। जिला चिकित्सालय में ए.एन.एम के पद पर पदस्थ कृष्णा विश्वकर्मा आज रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. महिला को घबराहट की स्थिति में देखकर जीआरपी पुलिस ने पूछताछ की. महिला स्टेशन पर दो तीन घंटे से बैठी हुई थी और जैसे ही बीना नागदा पैसेंजर आई, वह उठकर ट्रेन के सामने जाने लगी. पुलिस ने महिला को तत्काल रोका और उससे पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसके पति को कैंसर है. वह ईलाज में बहुत रूपए खर्च कर चुकी. (Ujjain Women commit suicide)
पैसा नहीं तो बेचे कान के टॉप्स:महिला ने बताया कि जिला चिकित्सालय से उसे करीबन एक लाख पचास हजार रुपए मिलना है, लेकिन वहां पदस्थ अधिकारी दस हजार रुपए के लिए उसके रुपए नहीं निकाल रहा. अधिकारी ने अन्य कर्मचारियों की राशि निकाल दी, लेकिन मेरी नहीं निकाल रहा. महिला ने बताया कि अधिकारी को रिश्वत के दस हजार रुपए देने के लिए नहीं है, इसलिए उसे कान से सोने के टॉप्स निकाल कर दे दिए. मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए रेलवे स्टेशन पर चली आई. (Ujjain accused of demanding bribe on hospital official)