उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर के मुख्य व VVIP शंख द्वार पर एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट व अयान मुखर्जी के आने पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जोरदार हंगामा किया. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीटकर भगाया. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के मंदिर में आने से पहले ही रणबीर को बीफ (गौमांस) वाले बयान को लेकर विवाद उठा, जिसके बाद तीनों हस्तियों को उज्जैन कलेक्टर के घर सुरक्षित पहुंचाया गया. बाद में आलिया और रणबार को बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़ा, जबकि डायरेक्टर अयान ने बाबा के दर्शन किए. Alia Ranbir Visit Ujjain
बीफ वाले बयान पर हंगामा: दरअसलबजरंग दल कार्यकर्ता रणबीर कपूर को काले झंडे दिखाने व मंदिर में प्रवेश करने से रोकने पहुंचे थे. मामले पर बजरंग दल के पदाधिकारी अंकित चौबे ने कहा कि, "प्रशासन के व्यवहार का उन्हें जवाब देना होगा कि बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा था." बता दें कि कुछ समय पहले रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बीफ पसंद है.