उज्जैन।बाबा महाकाल का विवाहोत्सव आज शुरू होने जा रहा है. इसकी तैयारी अब अंतिम दौर में है. इस दौरान मंदिर में उमड़ने वाले भक्तों की सुख-सुविधाओं को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है और अधिकारी लगातार मंदिर प्रांगण का मुआयना कर रहे हैं. शिव विवाह का उत्सव शिव नवरात्रि नौ दिन तक चलेगा, इसके बाद 11 मार्च को शिवरात्रि मनाई जाएगी.
महाकाल के दरबार में शिवरात्रि महापर्व के तौर पर मनायी जाती है. शिव नवरात्रि के दौरान नौ दिन तक बाबा का रोज नये स्वरूप में अलौकिक श्रृंगार किया जाता है. इसे देखने देश भर से लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं. उसी दौरान बाबा की शादी की हर रस्म पूरे रीति-रिवाज और श्रद्धा भक्ति के साथ की जाती हैं.
उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मंदिर दुनिया का एकमात्र शिव मंदिर है, जहां बाबा भोलेनाथ महाकाल का विवाह उत्सव इतने लंबे समय तक चलता है और बाबा के हल्दी उबटन से लेकर बारात तक की रस्में पूरी की जाती हैं.