उज्जैन। थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र के अंतर्गत ढांचा भवन विश्व बैंक कॉलोनी निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश राजेश उर्फ सिमरु पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. आरोपी पर जिले के अलग-अलग थानों में 8 से अधिक घर में घुसकर मारपीट, अड़ीबाजी और जुआ फड़ चलाने से अपराध जैसे मामले दर्ज हैं. पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम ने सिमरू के अवैध मकानों को ध्वस्त कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
उज्जैन के हिस्ट्रीशीटर सिमरू के अवैध निर्माणों को किया जमीदोज - team of municipal corporation and police administration
उज्जैन में हिस्ट्रीशीटर बदमाश राजेश उर्फ सिमरु पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. आरोपी सिमरू पर जिले के अलग-अलग थानों में 8 से अधिक मामले दर्ज हैं.
उज्जैन के हिस्ट्रीशीटर सिमरू के अवैध निर्माणों को किया जमीदोज
पल्लवी शुक्ला सीएसपी ने दी जानकारी
चिमनगंज मंडी ढांचा भवन स्थित विश्व बैंक कॉलोनी में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश राजेश उर्फ सिमरु जिस पर 8 से अधिक मामले दर्ज हैं, वो घर में जुआ चलाना, घर में घुसकर मारपीट करना अड़ीबाजी जैसे कई मामलों में आरोपी है, जिस पर नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया और सिमरु के बने अवैध मकान को जमीदोज किया.