उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहकारिता निरीक्षक निर्मल राय के घर पर छापा मारा, सुबह-सुबह शुरू हुई ये कार्रवाई अब तक जारी है. लोकायुक्त टीम को अब तक निर्मल राय के घर से 12 लाख रुपए कैश, ज्वैलरी, दो बैंक लॉकर, लग्जरी गाड़ियां सहित अन्य कई दस्तावेज मिले हैं.
धनकुबेर निकला सहकारिता निरीक्षक, लोकायुक्त की कार्रवाई में मिली लाखों की संपत्ति - सहकारिता निरीक्षक के घर छापामार कार्रवाई
उज्जैन के एक सहकारिता निरीक्षक के घर लोकायुक्त की टीम दस्तावेज खंगाल रही है, जिसमें लाखों रूपए से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है, निरीक्षक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जुटाने की शिकायत मिल रही थी.
![धनकुबेर निकला सहकारिता निरीक्षक, लोकायुक्त की कार्रवाई में मिली लाखों की संपत्ति ujjain news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6043107-thumbnail-3x2-pic.jpg)
इस मामले में लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा ने बताया कि निर्मल राय सरकारी निरीक्षक के साथ-साथ सहकारिता प्रबंधन के रूप में भी काम कर रहे थे, वे सन 1981 से नौकरी कर रहे हैं. 39 साल की नौकरी में उन्होंने काफी धन अर्जित किया है. जिसकी जानकारी लोकायुक्त को लगी थी. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
बताया जा रहा है कि निर्मल राय का एक बेटा इंजीनियर है, जो राय सर्विसेस के नाम से ऑफिस चलाता है. उस पर भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की बात सामने आई है. फिलहाल लोकायुक्त डीएसपी का कहना है कि ये कार्रवाई शाम तक चलेगी, फिलहाल सभी दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद ही मामले की जानकारी दी जाएगी.