उज्जैन/विदिशा।भीषण गर्मी ने पूरे प्रदेश का हाल बेहाल करके रखा है. जिससे इंसान तो क्या भगवान भी परेशान नजर आ रहे है. जी हां विदिशा चिंतामणि गणेश मंदिर तो इसी बात की ओर इशारा कर रहा है. जहां भगवान के लिए भी एसी और कूलर का इंतजाम किया गया है. भगवान को गर्मी ने लगे इसलिए ये एसी और कूलर 24 घंटे चालू रहते हैं. मंदिर के पुजारी का कहना है कि भगवान को गर्मी से बचाने के लिए सालों से यह प्रक्रिया यहां चल रही है.
विदिशा के चिंतामणि मंदिर में इन एसी और कूलरों का इंतजाम भगवान के भक्तों ने करवाया है. मंदिर के पुजारियों का तर्क है इंसानों को गर्मी लग सकती है तो भगवानों को भी गर्मी लगती है. इसलिए उन्हें भी ठंडक की व्यवस्था की जाती है. उनका कहना कि भगवान को गर्मी नहीं लगेगी तो गर्मी का प्रकोप भी कम ही रहेगा.