मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंसान तो क्या भगवान भी गर्मी से है परेशान, मंदिर में लगे एसी और कूलर

उज्जैन और विदिशा शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है. विदिशा के चिंतामणि मंदिर में भगवान के लिए भी एसी और कूलर लगाए गए हैं. जबकि उज्जैन में भी भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है.

विदिशा के चिंतामणि मंदिर में लगे एसी और कूलर

By

Published : Jun 4, 2019, 11:28 PM IST

उज्जैन/विदिशा।भीषण गर्मी ने पूरे प्रदेश का हाल बेहाल करके रखा है. जिससे इंसान तो क्या भगवान भी परेशान नजर आ रहे है. जी हां विदिशा चिंतामणि गणेश मंदिर तो इसी बात की ओर इशारा कर रहा है. जहां भगवान के लिए भी एसी और कूलर का इंतजाम किया गया है. भगवान को गर्मी ने लगे इसलिए ये एसी और कूलर 24 घंटे चालू रहते हैं. मंदिर के पुजारी का कहना है कि भगवान को गर्मी से बचाने के लिए सालों से यह प्रक्रिया यहां चल रही है.

विदिशा के चिंतामणि मंदिर में लगे एसी और कूलर

विदिशा के चिंतामणि मंदिर में इन एसी और कूलरों का इंतजाम भगवान के भक्तों ने करवाया है. मंदिर के पुजारियों का तर्क है इंसानों को गर्मी लग सकती है तो भगवानों को भी गर्मी लगती है. इसलिए उन्हें भी ठंडक की व्यवस्था की जाती है. उनका कहना कि भगवान को गर्मी नहीं लगेगी तो गर्मी का प्रकोप भी कम ही रहेगा.

उज्जैन में भी बढ़ती गर्मी से लोग परेशान
गर्मी का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है, तो इस गर्मी से बाबा महाकाल की नगरी भी अछूती नहीं है. उज्जैन का पारा 45 डिग्री को भी पार कर गया. जिससे यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी का असर शहर में भी देखने को मिल रहा है. शहर के सबसे ज्यादा व्यस्तम इलाकों में भी इस वक्त नाम मात्र के ही लोग देखे जा रहे हैं.

उज्जैन में भीषण गर्मी

रविवार को शहर का पारा 44 डिग्री था इससे पूर्व 3 साल पहले मई 2016 में तारा 45.5 डिग्री तक पहुंचा था. इसके बाद अब इतना तापमान हुआ है वही रात का पारा 0.2 डिग्री लुढ़का है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी गर्मी और जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details