मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

15 मई का पंचांगः जानें राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.

15 may panchang
15 मई का पंचांग

By

Published : May 14, 2022, 11:11 PM IST

Updated : May 15, 2022, 8:37 AM IST

हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

15 मई 2022: रविवार का दिन है. वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि.

तिथि:चतुर्दशी 12:43 तक.
नक्षत्र:स्वाति 15:26 तक.

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय:सुबह 5:30 बजे.
सूर्यास्त:शाम 7:04 बजे.

14 मई का पंचांगः शुभ मुहूर्त और राहुकाल का जानें समय, 05:28 से पूर्ण रात्रि तक सर्वार्थ सिद्धि योग

शुभ मुहूर्त
चतुर्दशी तिथि:आज दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक.
व्यतिपात योग:आज सुबह 9 बजकर 49 मिनट तक.
स्वाती नक्षत्र:आज दोपहर 3 बजकर 35 मिनट तक.

अभिजीत शुभ मुहूर्त:सुबह11 बजकर 50 मिनट से लेकर 12 बजकर 44 मिनट तक.
आज का शुभ अंक:1, 6, 7, 8.

राहुकाल:शाम 05:15 से शाम 06:54 तक.
दिशाशूलःरविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पान या घी खाकर निकलें.

Last Updated : May 15, 2022, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details