उज्जैन।उज्जैन से 35 किमी दूर कलमोड़ा में पुरातत्व विभाग की टीम को खुदाई के दौरान शिव मंदिर के अवशेष मिले हैं, जिसमें शिव लिंग दिख रहा है. यह गर्भ गृह 1 हजार साल पुराना बताया जा रहा है. आयुक्त पुरातत्व के निर्देशन में डॉ. वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान भोपाल के द्वारा चल रही खुदाई के दौरान ये पुरातात्विक धरोहर हाथ लगी है. उनके मुताबिक खुदाई अभी खत्म नहीं हुई है.
खुदाई जारी, और अवशेष मिलने की संभावना
उज्जैन के कलमोड में खुदाई के दौरान एक हजार साल पुराने परमारकालीन मंदिर के कलश के अवशेष मिले हैं. शिला लेख, स्थापत्य खंड, शिव, विष्णु, नंदी खंडित जलहरि भी मिली हैं. एक वर्ष पहले शुरू हुई खुदाई के दौरान अंदाजा लगाया गया था की यहां पर गर्भगृह हो सकता है. इसके बाद भोपाल पुरातत्व विभाग की टीम ने जायजा लिया और पुरातत्व रिसर्च अधिकारी डॉ. धुर्वेंद्र जोधा के निर्देशन में खुदाई शुरू की. इसमें टीम को गर्भगृह मिल गया है. साथ ही एक बड़ा शिवलिंग भी मिला है. अभी और खुदाई जारी है, और अवशेष हाथ लगने की संभावना है.