मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

यूपी सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन,सीएम योगी का जलाया पुतला - Sonbhadra massacre

प्रियंका गांधी को सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने नहीं दिया जाने के दौरान उन्हें हिरासत में लिये जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पुतला जलाया.

सीएम योगी का पुतला दहन किया

By

Published : Jul 21, 2019, 9:06 PM IST

सतना। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिये जाने के बाद नाराज कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. सतना में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के सर्किट हाउस चौराहे पर सीएम योगी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी.

सीएम योगी का पुतला दहन किया

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रियंका गांधी को सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने नहीं दिया गया और उन्हे जिस तरह से हिरासत में लिया गया ये गलत है.यूपी सरकार की यह हरकत तानाशाही और अराजकता का प्रमाण हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को जिस सर्किट हाउस में रखा गया जहां बिजली और पानी तक बंद कर दिया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि उनका ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार वालों से मिलने नहीं दिया जाता और पीड़ित परिजनों को न्याय नहीं मिल जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details