सतना। कोरोना महामारी ने तबाही मचाकर रख दी. वहीं सरकार भी लगातार इससे बचने के लिए तरह-तरह के जागरूकता अभियान चला रही है. इसमें वैक्सीनेशन भी एक है. जागरूकता के बाद भी लोगों में वैक्सीन को लेकर भ्रम बैठा है. जिले में कई गांव ऐसे हैं, जो वैक्सीन नहीं लगवाने चाहते हैं.
वैक्सीन लगवाने से डर रहे ग्रामीण
चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र मझगवां तहसील के आदिवासी बाहुल्य इलाके के करीब आधा दर्जन गांव के लोग कोरोना टीकाकरण करवाने से डर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मझगवां तहसील में ग्रामपंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव बरहा मवान, रामनगर खोखला, पुतरिहा, गड़ीघाट, किरहाईपुखरी आदि गांवों में एक व्यक्ति ने भी टीकाकरण नहीं कराया है.
वैक्सीन को लेकर लोगों में डर
ग्रामीणों की माने तो कोविड-19 की वैक्सीन को लकेर उनके दिलों में डर व्याप्त है. ग्रामीणों में टीकाकरण को लेकर इस बात का डर है कि टीका लगवाने के बाद मौत हो जाती है. यह भ्रम ग्रामीणों में आसपास के इलाकों में कई लोगों की मौत होने के कारण है. ग्रामीण इन मौतों को कोविड-19 वैक्सीन से मिलाकर जोड़ रहे हैं. यही वजह है कि ग्रामीण वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं. इतना ही नहीं ग्रामीण कोरोना से बचने के लिए देशी पद्धति अपनाते हुए, जड़ी बूटियों से ठीक होने की बात कह रहे हैं.