मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Nikay Chunav Second Phase Voting: एसडीएम ने दी प्रत्याशियों और एजेंटों को हिदायत, गड़बड़ी की तो होगी जमकर पिटाई

प्रदेश में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान (MP Nikay Chunav Second Phase Voting) सुबह से जारी है. मतदान को लेकर मतादाताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. (MP Urban Body Election) मतदान करने के लिए मतदाता भारी संख्या में बारिश होने के बावजूद मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कडे़ इंतजाम किए गए हैं.

MP Nikay Chunav Second Phase Voting
अंतिम चरण का मतदान

By

Published : Jul 13, 2022, 2:39 PM IST

सतना / श्योपुर।मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण का मतदान किया जा रहा है. सतना जिले में 9 बजे तक 20% से अधिक मतदान हो चुका. इधर श्योपुर के एसडीएम नीरज शर्मा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एसडीएम काफी गुस्से में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को सख्त हिदायत देते नजर आ रहे हैं.

एसडीएम ने दी प्रत्याशियों और एजेंटों को हिदायत

मतदान केंद्रों का निरीक्षण:सतना जिले के 6 नगरीय निकायों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है, इसमें 1 नगर पालिका और 5 नगर परिषद शामिल है. सभी नगरीय निकाय में 1 लाख 15 हजार 150 मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हो रहे हैं. नगरीय निकाय में करीब 158 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. कलेक्टर के मुताबिक 20.6 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि, मतदान केंद्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हर संभव स्थिति से निपटने के लिए पुलिस का पर्याप्त बल है.

सतना मतदान केंद्रों का निरीक्षण

MP Urban Body Election: चुनाव में मतदान का उत्साह, तेज बारिश के बीच मतदान केंद्र पहुंच रहे मतदाता

गड़बड़ी की तो होगी जमकर पिटाई: इधर एसडीएम का वायरल होने वाला वीडियो विजयपुर नगर के अति संवेदनशील मतदान केंद्र का है. यहां नगरीय निकाय चुनाव दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया के दौरान मतदान केंद्र का निरीक्षण करने विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा पहुंचे थे. शर्मा ने मतदाताओं से शांति पूर्वक मतदान करने की अपील करने के बाद मतदान केंद्र के भीतर पहुंचकर प्रत्याशी और उनके एजेंटों को हिदायत दे डाली. एसडीएम ने कहा कि, जरा भी गड़बड़ी की तो जमकर पिटाई की जाएगी. विजयपुर इलाका संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए जाना जाता है. इस इलाके में मतदान के दौरान उपद्रव होने की संभावना बनी रहती है. इन हालातों में एसडीएम द्वारा इस तरह की हिदायत दिए जाने से उपद्रवियों में भय की स्थिति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details